धनबाद (अक्षत साहनी) : भगवती दुर्गा की विपत्तितारणी स्वरूपा की पूजा रथ यात्रा के बाद मंगल और शनिवार को होता है, यानी आषाढ़ मास के तृतीय से नवमी तक अथवा घूरती रथ के अंदर विपत्तितारणी मां की पूजा की जाती है.
इस पूजा में तेरह लाल धागों में तेरा शुद्ध दुर्बा को 13 गांठ देकर पूजा के उपरांत महिलाएं बायां और पुरुष दायां बाजू में धारण करते हैं.पूजा के लिए थाली सजाई जाती है। इसमें 13 प्रकार के मिष्ठान, 13 प्रकार के फूल, 13 प्रकार के फल, पान पता में सुपारी के साथ सजाया जाता है। पूजा के एक दिन पहले तमाम व्रर्ती उपवास रहते हैं. निरामिष भोजन करते हैं। इस दिन लोग दिन भर उपवास रहकर पूजा अर्चना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि रानी स्वरूपा अपने राज्य में सभी प्रजा से मिलजुल कर रहती थी. अपने हर बातों को प्रजा के साथ साझा करती थी.वो राज्य की स्थिति जानती थी। एक दिन राज दरबार में आने वाली महिला से उन्होंने मांस देखने की इच्छा व्यक्त की, वह महिला उस का भक्षण करती थी.
महिला भय से और रानी के आदेश से मांस को थाली में सजा कर तो ले आई, पर उसके चेहरे पर भय था. राज दरबार का प्रहरी उसे देख लिया था, क्योंकि वह रानी के काफी नजदीक थी, इसलिए उसे अंदर जाने दिया गया, प्रहरी ने इस बात की जानकारी राजा को दे दी.
Also read : झारखंड: केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिर्ष विज्ञानियों की सूची में शामिल भूपेंद्र सिं
राजा ने जब रानी से उस थाली में सजा सामान के बारे में जानकारी प्राप्त की तो रानी भी भयभीत हो गई। इसके बाद इस विपत्ति से निपटने के लिए रानी ने भगवती दुर्गा के विपत्ति तारिणी स्वरूपा भगवती दुर्गा को बारंबार याद करने लगी.
उनसे अनुनय-विनय और प्रार्थना की, कि अब उसे बचाएं,क्योंकि थाली में तो मांस सजा हुआ है, मैं उसका सेवन भी नहीं करती, राजा क्या सोंचेंगे. उसी समय मछली के रूप में भगवती दुर्गा रानी के पास पहुंची.
उनके कानों में धीरे से कहा कि तुम्हारी विपत्ति को हमने डाल दिया है। थाली में सजा मांस, जो है वह फूल बन गया है. जैसे राजा ने पूछा रानी ने कहा कि आप स्नान ध्यान कर लें. थाली में सजा सामान ब्राह्मणों को दे दें।स्नान कर वह पहुंचे तो थाली में रखा मांस फूल में बदल चुका था.
तब से रानी देवी विपत्ति तारणी की पूजा शुरू की, जो सालों से चलता आ रहा है.
पूजा को सफल बनाने में माँ मंगलाचंडी दुर्गा मंदिर के पुरोहित पूर्णानंद तिवारी, बबलू पांडे, मुसु सहनी,अमित कालिंदी, विक्रम कालिंदी, संजय कुमार, , राहुल कुमार, सूरज चौहान, रिंकी देवी, रिंकू देवी पिंकी देवी गौरव पांडे एवं अखिलेश कुमार की अहम भूमिका रही.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!