बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अभी दो दिन तक बिजली की समस्या होगी. 26 और 28 मई को सुबह 5 बजे से 9 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. भुसौला ग्रिड के निर्माण के लिए 3 घंटे तक दीघा ग्रिड को बंद कर दिया जाएगा. जिसके कारण कई जगहों पर बिजली नहीं रहेगी. जैसे- पटना, पटना के ओल्ड दीघा, न्यू दीघा, दीघा जीआईएस, एक्साइज कॉलोनी, लीड्स एशियन, राजापुर, पाटलिपुत्र और भी कई इलाकों में चार घंटे तक बिजली नहीं रहेगी. बिजली न होने के कारण कई तरह की समस्या झेलनी पड़ सकती है. इसीलिए पहले से ही मोबाइल चार्जिंग, पानी, और बिजली के अन्य उपकरणों का काम करके रख ले.
3 से 4 घंटे कटेगी बिजली
सबसे ज्यादा तकलीफ तो पानी की होती है इसीलिए पानी भरकर रख ले. बिजली तीन या चार घंटे के लिए काटी जाएगी. इस दौरान बिजली आने की कोई उम्मीद न रखे. पटना के लगभग 50 से अधिक इलाकों में सुबह के 5 से 9 बजे तक लाइन कटी रहेगी. नए ग्रिड के बनने तक ये समस्या झेलनी पड़ेगी. नए ग्रिड के बन जाने के बाद बिजली की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी वहां के लोगों को. नए ग्रिड भुसौला के निर्माण को लेकर कहा गया है कि ग्रिड के बन जाने के बाद एम्स, फुलवारी, अनीसाबाद, खगौल, वाल्मी सहित कई इलाकों में बिजली की परेशनी दूर हो जाएगी.
ये वहां के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. वहां के लोगों को बिजली की काफी परेशानी होती थी. कभी लाइन आती थी तो कभी चली जाती थी, कई बार तो बिजली कई घंटों तक कटी रहती थी. इसमें सुधार होना जरुरी था इसीलिए इस नए ग्रिड के बन जाने से इन इलाकों से बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. भले ही कुछ घंटो या कुछ दिनों तक बिजली की समस्या यहाँ के लोगों को झेलनी पड़ेगी. लेकिन फिर सब कुछ ठीक हो जाएगा. बिजली की समस्या से राहत मिलेगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!