दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से बहुत ज्यादा राहत मिलने की संभावना कम दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को भी लू चलेगी. हालांकि सोमवार से बुधवार तक दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग जगहों पर आंशिक बादल दिख सकते हैं.
इसकी वजह से तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है. लेकिन इस हफ्ते भी बारिश की संभावना नहीं है. इसके बाद गुरुवार से एक बार फिर गर्मी में तेजी आएगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. इस सप्ताह के अंत तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 12 अप्रैल को भी लू चलने की आशंका है. 13 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहेंगे. 14 अप्रैल से सप्ताह के अंत तक मौसम फिर से साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक तापमान इसी के आस-पास रह सकता है. वहीं नोएडा में सोमवार अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
सोमवार को आंशिक बादल दिख सकते हैं. इसके बाद पूरे सप्ताह मौसम साफ रहने की संभावना है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 43.6 और न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा. दूसरी तरफ गुरुग्राम में सोमवार को अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस सप्ताह मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 47 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में हवा हुई बहुत खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 153 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में एक्यूआई खराब श्रेणी में 248 है, जबकि गुरुग्राम में एक्यूआई खराब श्रेणी में 287 है. इस हफ्ते दिल्ली में एक्यूआई मध्यम, नोएडा और गुरुग्राम में खराब श्रेणी में रहने की संभावना है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!