आज करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर की साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्था “स्पार्क” (सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) का वार्षिक महोत्सव “सतरंग-12” का भव्य समापन समारोह कॉलेज के सभागार में अपराहन 3:00 बजे आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ) अरुण कुमार सिन्हा थे। महाविद्यालय के सचिव डॉ मोहम्मद जकरिया ने पुष्प कुछ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हमारे मुख्य अतिथि प्रोसेसर सिन्हा न केवल हमारे वाइस चांसलर हैं .
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सतह पर जाने जाने वाले एक वैज्ञानिक भी हैं।
इस समारोह में आयोजित होने वाले विभिन्न श्रेणियों के कला प्रदर्शनों के लिए एक सौ से अधिक विजेताओं को मुख्य अतिथि के शुभ हाथों से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए तथा ‘स्पार्क’ की वार्षिक पत्रिका “स्पार्कलिंग स्पैन” का विमोचन हुआ।
प्रो वाइस चांसलर महोदय ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नि:संदेह “सतरंग” का आयोजन अति सुंदर है। उन्होंने इस कार्यक्रम के नाम ‘सतरंग’ से प्रभावित होते हुए कहा कि सतरंग का अर्थ सात रंग है और सात रंगों का तो इंद्रधनुष होता है जो सुंदरता की सबसे बड़ी प्रतीक है। नि:संदेह करीम सिटी कॉलेज के बच्चे उन सात रंगों की तरह है जिनमें संसार के सारे रंग शामिल है।
समापन समारोह के अंतिम चरण में कुछ विशेष छात्र छात्राओं को विशेष पुरस्कार दिए गए जिनमें स्नेहाकुमारी, आतिफ फरहान, राजेश टूडू, वल्लिका, अलीशा अली, उज्जवला, सलोनी कुमारी और आदित्य कुमार के नाम प्रमुख हैं।
लिटरेरी क्लब को बेस्ट क्लब घोषित किया गया। इस अवसर पर बेहतरीन नेतृत्व के लिए कहकशां खानम और मनीष मुखी तथा विशेष सहयोग के लिए डॉ सफीउल्लाह अंसारी तथा प्रो अहमद बद्र को भी सम्मान चिन्ह प्रस्तुत किए गए। आज के कार्यक्रम में अदिति,सूर्यम, विशाखा तथा स्नेहा ने अपने रोचक संचालन से कार्यक्रम को यादगार बनाया। अंत में ‘स्पार्क’ के समन्वयक डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा मुख्य अतिथि,सभी अधिकारी एवं शिक्षक तथा छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!