Video of bus stuck in river: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नदी की उफनती धारा में हरिद्वार जा रही एक बस के फंसने से हड़कंप मच गया. ये बस 36 सवारियों से भरी थी. इस बस का नदी के बीचों बीच बहते हुए जो वीडियो वायरल हुआ है वह दिल दहला देने वाला है. वीडियो में जेसीबी मशीन के सहारे बस में सवार यात्रियों की जान बचाते देखा जा सकता है. प्रशासन ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिए जाने का दावा किया है.
#BIJNOR #Rescue#Floods #FloodRelief #up pic.twitter.com/rsDhnmy8G9
— Kush kumar sharma (K.K) (@hellokushkumar) July 22, 2023
जानकारी के मुताबिक बिजनौर में भारी बारिश के चलते भागूवाला की कोटवाली नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसी बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही बस के चालक ने नदी को पार करने की गुस्ताखी कर दी जो बस में बैठे यात्रियों की जान का खतरा बन गई. उफनाई नदी में पानी के सैलाब का आंकलन करने से चूके बस चालक ने नदी को पार करने का रिस्क उठा लिया जो खतरनाक साबित हुआ. रूपहडिया डिपो की यह बस पानी के तेज बहाव में फंस गई. बस के नदी में फंसते ही यात्रियों की चीखें शुरू हो गईं. वे जान बचाने की गुहार करते देखे गए.
बस को नदी में फंसने की सूचना प्रशासन तक पहुंची. प्रशासन ने इस पर तुरंत मौके पर एक्शन शुरू कर दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर टीम ने लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया. जेसीबी मशीन को बुलाया गया. जेसीबी से ही बस को बहने से रोकने का प्रयास किया जाता रहा. इसी बीच जेसीबी मशीन के बकेट के जरिए यात्रियों को एक के बाद एक कर खिड़कियों से बाहर निकालना शुरू किया गया. प्रशासन की ओर से बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने का दावा किया गया है. यात्रियों के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!