
आज रेणु प्रकाश नगर (चाकुलिया धर्मशाला) में पूर्वी सिंहभूम जिला जनवादी महिला समिति का 10वीं त्रिवार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन के मंच का नाम संगठन की दिवंगत नेता कॉमरेड अस्मी महतो के नाम पर रखा गया था।सम्मेलन का शुभारंभ संगठन के वरिष्ठ नेत्री यमुना टुडू द्वारा ध्वजारोहण और शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उद्घाटन सत्र में सम्मेलन के प्रतिनिधियों को किसान सभा के नेता कॉम स्वपन महतो, दुर्गा मांझी और सीटू के नेता, कॉमरेड बिश्वजीत देब और मलय सरकार ने बधाई दी। सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र में लगभग 100 महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सत्र की कार्यवाही की अध्यक्षता कॉमरेड जया मजूमदार, उषा सिंह, मनिता शाबर, संध्या महतो और यमुना टुडू ने की। जिला सचिव कॉम पनमोनी किस्कू ने अपने प्रतिवेदन में पिछले तीन वर्षों की संगठनात्मक और आंदोलनकारी गतिविधियों का लेखा-जोखा रखा। प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट पर चर्चा की और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सम्मेलन में डायन बिसाही संबंधित उत्पीड़न के खिलाफ प्रचार एवं आंदोलन, सूखा राहत संबंधित राहत अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर गरीबों की रोजी-रोटी पर हमले पर प्रस्ताव लिया गया।सम्मेलन की कार्यवाही का मार्गदर्शन वरिष्ठ नेत्री कॉमरेड गीता झा ने किया। सम्मेलन में उन्नीस सदस्यीय जिला समिति और राज्य सम्मेलन के लिए पंद्रह प्रतिनिधियों को सर्वसम्मति से चुना गया। कॉमरेड जया मजूमदार को अध्यक्ष, पनमोनी किस्कू को सचिव और उषा सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!