दिनांक 27.08.22 की रात्रि टेल्को खरंगाझार स्थित क्वाटर न०-M/42/2 से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा ताला तोड़कर करीब 4.5 लाख की सोने चांदी की जेवरात को चोरी करने के सम्बन्ध में टेल्को थाना काण्ड संख्या 119/22, दि०-28.08.2022, धारा 457/380 भा०द०वि० अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज हुआ था, उक्त काण्ड का उदभेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर), जमशेदपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम के द्वारा दिनांक 01.09.2022 को त्वरित उद्भेदन प्रोफेशनल ढंग करते हुए इस काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी 1. सूहील यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ बिल्लर उम्र 28 वर्ष, पे० राजेन्द्र यादव, वर्त० पता- न्यू बस्ती, मिरूडीह, थाना-आर०आई०टी०, सरायकेला खरसावाँ 2. बादल देव उम्र-46, पे० स्व० शंकर देव पता-जोन नं०-02, डूंगरी टोला, थाना-बिरसानगरर,
जमशेदपुर की गिरफ्तारी की गई जहाँ इनदोनों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया और स्वीकार किया की इनदोनो ने काण्ड में चोरी किये सोने के जेवरातों को पच्चीस हजार में छायानगर, सीतारामडेरा के रहने वाले सोनार संजीव दत्ता उर्फ बोडो उर्फ कान्हू सोनार के पास बेच दिया था। इस काण्ड में गिरफ्तार अभियुक्त सूहील यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ बिल्लर एवं बादल देव के निशानदेही पर काण्ड में चोरी हुई जेवरात रखने के डब्बे, चादर, क्वाटर का ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार, घटना को अंजाम देने में प्रयोग किये गये टेम्पू एवं काण्ड में चोरी हुई जेवरातों को गलाकर बनाया गया लोकेट को संजीव दत्ता उर्फ कान्हू सोनार के निशानदेही पर उसके घर से विधिवत बरामद किया गया साथ ही गिरफ्तार किये गये उक्त सभी अप्राथमिकी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:
1. सूहील यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ बिल्लर उम्र 28 वर्ष, पे० राजेन्द्र यादव, वर्त० पता – न्यू बस्ती, मिरुडीह, थाना आर०आई०टी०, सरायकेला खरसावाँ
2. बादल देव उम्र-46, पे० स्व०शंकर देव पता जोन नं०-02, डूंगरी टोला, थाना-बिरसानगर, जमशेदपुर 3. संजीव दत्ता उर्फ बोडो उर्फ कान्हू सोनार, उम्र 29 वर्ष, पे० गुनादेव दत्ता पता-हयूम पाइप, छायानगर, थाना ,सीतारामडेरा,जमशेदपुर
अपराधिक इतिहास
सूहील यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ बिल्लर एवं बादल देव ने टेल्को थाना काण्ड संख्या-94/22, दि०-23.07.2022 धारा-457/380 भा०द०वि० में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है
बरामदगी
1. काण्ड में चोरी हुई सोने के जेवरातों को गलाकर बनाया गया लोकेट-01, छोटा लोकेट-01, एवं 02 सोने जैसा टुकड़ा
2. काण्ड में चोरी हुई सोने चांदी के जेवरातों के डब्बे
3. घटना को कारित करने में दरवाजे का ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का औजार-02
4. घटना को अंजाम देने में वाहन के रूप में प्रयुक्त टेम्पू
5. काण्ड में चोरी किया गया चादर
छापेमारी टीम के सदस्य
1. रणविजय शर्मा पु०नि०सह थाना प्रभारी टेल्को थाना ।
2. पु० अ० नि० राजेंद्र कुमार, टेल्को थाना। 3. पु० अ० नि० प्रभात कुमार, टेल्को थाना ।
4. पु० अ० नि० अमिश कुमार, टेल्को थाना । 5. पु० अ० नि० कुंदन चौधरी, टेल्को थाना ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!