Report -Prem Srivastav
Tata 50,000 EV Milestone: टाटा की गाड़ियों को भारत में काफी प्यार मिलता रहा है. अक्सर बायर्स इन्हें बिल्ड क्वालिटी और रिलायबिलिटी के लिए पसंद किये जाते हैं. साल 2019 में Tata ने भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक कार Tigor EV को लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और करीबन 3 सालों के अंदर भारत में अपने 50 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर डाली. Tata देश की इकलौती ऐसी कंपनी है जिसने इलेक्ट्रिक वाहनों की केटेगरी में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है.
मॉडल्स
फिलहाल कंपनी के पास 4 मॉडल्स उपलब्ध हैं. इन मॉडल्स की अगर बात करें तो इनमें Nexon EV, Tigor EV, Tiago EV और Xpres-T EV शामिल हैं. इनमें से टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV है. इस कार के लिए आपको सिर्फ 8.49 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ते हैं. वहीं बाकी EVs की अगर बात करें तो Nexon EV के लिए 14.99 लाख रुपये, Tigor EV के लिए 12.49 लाख रुपये और Xpres-T EV की कीमत 9.54 लाख रुपये है.
85 प्रतिशत हिस्सेदारी
रिपोर्ट्स की अगर मानें तो वित्तीय वर्ष 2023 के पहले 6 महीनों (अप्रैल-सितम्बर 2022) के दौरान 15,518 इलेक्ट्रिक कार्स की बिक्री की यह इलेक्ट्रिक कार मार्केट का 85 प्रतिशत हिस्सा है, वहीं बात करें वित्तीय वर्ष 2022 की तो इस दौरान कंपनी ने कुल 19,105 यूनिट्स की बिक्री की थी.
Tata EV मार्केट में अकेला खिलाड़ी
फिलहाल भारतीय मार्केट में इसे टक्कर देने के लिए कोई भी और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी मौजूद नहीं है. इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में यह काफी लम्बे समय से नंबर 1 की पॉजिशन पर बैठा हुआ है. बता दें भारत में यह इकलौती ऐसी कंपनी है जिसके इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये से कम है.
साल 2025 तक लॉन्च करेगी 8 नये EVs
रिपोर्ट्स की अगर मानें तो Tata साल 2025 तक भारत में अपने 8 नये इलेक्ट्रिक कार्स को लॉन्च करेगी. इन इलेक्ट्रिक कार्स की सूची पर नजर डालें तो इनमें Tata Curvv Concept, Altroz EV, Punch EV, Sierra EV और Avinya Concept शामिल है.
Also Read: Nokia G60 5G की बिक्री हो गई शुरू, यहां पाएं कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!