Suzuki Burgman Street EX:
सुजुकी ने आज भारत में अपने Burgman को बिलकुल ही नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. इस नये मॉडल का नाम कंपनी ने Burgman Street EX रखा है. बात चाहे कलर ऑप्शंस की करें या फिर इंजन की इस स्कूटर में आपको कई नए तरह की नयी खासियत देखने को मिलने वाली है.
Also read : Volkswagen Tiguan Car एक्सक्लूसिव एडिशन हुई लॉन्च, कमाल के फीचर्स और पावरफुल इंजन से लोडेड है यह कार
Suzuki Burgman से कितना अलग और बेहतर है नई Burgman Street EX
पुराने Burgman से अगर नये मॉडल की तुलना करें तो अब इसमें आपको बड़े 12 इंच के व्हील्स मिल जाते हैं. पुराने Burgman में कंपनी 10 इंच के व्हील्स देती थी. केवल यही नहीं इसमें अब आपको चौड़े 100/80 साइज के टायर्स भी मिल जाते हैं. Suzuki ने इस स्कूटर में अब साइलेंट स्टार्टर सिस्टम और ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन का भी सपोर्ट दिया है.
Suzuki Burgman Street EX Engine
Suzuki ने अपनी Burgman Street EX स्कूटर में 2 वाल्व वाले 124cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन पावरफुल होने के साथ ही फ्यूल एफिसिएंट भी है.पावर आउटपुट की अगर बात करें तो Burgman Street EX का इंजन 8.6hp की पावर और 10nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस स्कूटर के पावर आउटपुटमें में 0.1hp की कमी आयी है. जानकारी के लिए बता दें यह नया मॉडल अपने पुराने मॉडल से करीबन 1 किलो भारी है.
Also read : Second Hand Royal Enfield Classic 350 Price
Suzuki Burgman Street EX Features
Suzuki Burgman Street EX के फीचर्स की बात करें तो यह लिस्ट काफी लम्बी है. इस स्कूटर में अब आपको LED हेडलाइट, ब्लूटूथ इनेबल्ड LCD और USB चार्जिंग सॉकेट, सुजुकी राइड कनेक्ट टेक्नोलॉजी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल, SMS और WhatsApp अलर्ट डिस्प्ले, स्पीड लिमिट एक्ससीडिंग वार्निंग, फ़ोन बैटरी लेवल डिस्प्ले और एस्टिमेटेड टाइम तो अराइव जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!