आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन नाटक एवं झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की विश्वकर्मा पूजा के मेला की भीड़ भाड़ को देखते हुए, कोरोना पीड़ित की पहचान एवं उसके प्रभाव से लोगो को बचाने के प्रति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने कोरोना से संबंधित नाटक मंचन जागरुकता अभियान के तहत विश्वकर्मा पूजा कमेटी भट्टी साईं बड़ाजामदा में किया ।
छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई कोविड-19 नुक्कड़ नाटक सबसे ज्यादा दर्शकों और रेलवे कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने पसंद किया। आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन बड़ाजामदा के प्राचार्य रंजन साहू ने बताया कि पूजा प्रतिमा आधार पर, कोरोना पीड़ित की पहचान एवं उसके प्रभाव से लोगो को बचाने में आगे आना होगा नाटक कोविड-19 से बचाव के ऊपर संबंधित है।
नाटक के माध्यम से समाज में संदेश दिया जा रहा है
हमें कोरोना से बचाव के लिए साबुन से अपने हाथ को 20 सेकंड तक धोने चाहिए । भीड़ भाड़ वाली जगह में मास्क लगाएँ एवं दो गज की दूरी बना कर रखे । याद रहे 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी | और हां अब भारत में कोरोना के लिए वैक्सीन भी आ चुकी है जो कि पुण्य रूप से सुरक्षित है तो अपने नंबर आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं क्योंकि वैक्सीन लगवाना है तो अपने को देश कोरोना मुक्त बनाना है।
अत: हम सभी प्रण: ले आज के बाद से जिन जिन चीजों से कोरोना फैलता है उससे हम बचेंगे। हाथ नहीं मिलाएंगे, नमस्ते करें, गले नहीं मिलेंगे दूर रहेंगे I जब भी कभी बाजार निकले तो हाथ को सैनिटाइज करेंगे नाक आंख मुंह कहीं भी छूने के बाद साबुन से अपने हाथों को अच्छी से धोएंगे । सच्चाई यह है कि हम बदलेंगे तो समाज बदलेगा ।समाज बदलेगा तो देश बदलेगा।हमारे आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन के बच्चे इसी तरह अपने जीवन कार्य में आगे बढ़ते रहे और प्रतियोगिता में इसी तरह अपने नाम के साथ अपने माता-पिता और अपने शहर और देश का नाम रोशन करें और भविष्य में आगे बढ़ते रहें ।
इस नाटक में कलाकार के रूप में राज गुप्ता, नैतिक ठाकुर, शिवम गुप्ता, रागिनी कुमारी, निधि कुमारी, प्रीति सिंह, मुस्कान भारती, कशिश, दास, ममता लागोरी, सरोज तिरिया, शिवानी लोहार, खुशी लोहार, भगवती गोप, लक्ष्मी गोंड, आशिक मुंडा, नैतिक ताती, एवं छात्र छात्राओं मूल रूप से अपना सहयोग दिया।उक्त अवसर पर आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन के स्कूली बच्चों में विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा गया ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!