डिमना चौक से लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बीच लगभग 200 दुकानदार चालीस वर्षों से अपना जीवन यापन फुटपाथ में दुकान लगाकर चलाते आ रहे हैं टाटा स्टील और राज्य सरकार के द्वारा अचानक चार दिन पहले तुगलकी फरमान जारी करते हुए दुकान को ध्वस्त करने की योजना युद्ध स्तर में बना दी गई । सड़क चौड़ीकरण करने के कार्य हेतु संवेदक के द्वारा गोदाम और अस्थाई कैंप बना दिए गए । चालीस बरसों का अपना आशियाना उजाड़ता देख दुकानदार भय के साए में जी रहे । दुकानदारों के सामने भुखमरी की बड़ी समस्या खड़ी होने वाली है दुकानदार सहमे और चिंतित हो गए हैं ,दुकानदारों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी परेशानी से विगत दिनों अवगत कराया था ।
विकास सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदारों ने उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर उपायुक्त कार्यालय में मौजूद मजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन देकर अपनी बातें बताई । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि चालीस वर्षों से जो अपना दुकान चलाकर रोजी-रोटी के साथ-साथ अपना परिवार का भरण पोषण करते आए हैं.
उन्हें अगर अचानक भगा दिया जाएगा तो वह कहां जाएंगे उनके सामने भुखमरी की समस्या आ जाएगी । तुगलकी फरमान झारखंड सरकार के द्वारा जारी किया गया है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है विकास सिंह ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का हम सभी स्वागत करते हैं हम नहीं सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनना चाहते हैं लेकिन हमारी मांगे हैं कि जो दुकानदार चालीस वर्षों से एक ही स्थान में दुकान लगा रहे हैं उन्हें किताब मार्केट, संजय मार्केट, शालिनी मार्केट, और अमर मार्केट की तर्ज में स्थाई रूप से कहीं पहले बसाया जाए तब उजाड़ा जाए ।
विकास सिंह ने जनप्रतिनिधियों को भी संदेश देते हुए कहा कि समय आ गया है
जनता का कर्ज उतारने के लिए आप आगे आइए और दुकानदारों को स्थाई दुकान की व्यवस्था कराना चाहिए जिससे दुकानदार अपना परिवार का भरण पोषण कर सकें । मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने कहा दुकानदारों की स्थाई व्यवस्था नहीं होगी तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा । दुकानदारों को भूखे मरने नहीं दिया जाएगा सरकार की जो मनसा गरीब को उजाड़ने की है उसे जनता के बीच में सामने लाने का काम हम सभी करेंगे ।
उपायुक्त कार्यालय के प्रदर्शन में मुख्य रूप से विकास सिंह, उदय कांत चौधरी, शंकर सिंह ,गोपाल महतो ,शंकर गोराई ,नंदलाल राय, भागवत सहीस, राजेंद्र कुमार साह, रंजीत कुमार, गौतम महतो ,संजय घोष, विशाल कुमार सिंह, प्रणव महतो ,शक्ति पदों महतो, जय दास दत्ता, प्रियरंजन , यू.के.चौधरी, मलाई चंद्र मंडल, राजेश गोराई, सुकुमार मंडल ,रेखा हरी गोराई, संतोष गोराई, विश्वनाथ महतो, जय गुप्ता, प्रदीप पात्रों,सुशील कारीगर, शेषनाथ महतो, दुर्गा दत्ता, विजय ओझा, राम सिंह कुशवाहा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!