जमशेदपुर : साउंड सिस्टम,लाइट वालो की बैठक समिति के संरक्षक अभय सिंह के अध्यक्षता में साउंड सिस्टम लाइट वालों के साथ आज कसीडीह कार्यालय में हुई जिसमें आगामी रामनवमी को लेकर विभिन्न थानों के प्रभारियों के द्वारा साउंड सिस्टम डीजे सिस्टम के बारे में जो रुकावट की जा रही है उस पर खेद प्रकट किया गया सभी साउंड सिस्टम के मालिकों ने बताया कि हमारी रोजी-रोटी में ग्रहण लग रहा है वैसे भी 2 वर्ष के कोविड गाइडलाइन में डीजे लाइट साउंड नहीं पड़ने के कारण हमारे परिवार सड़क पर आ चुके हैं.
इसे भी देखें : Jamshedpur Talent: Interview With Priya Singh | Memsaab No.1| Mashal News |
और इस प्रकार का बंधन लगाना न्याय उचित नहीं है अगर डीजे बनाने बजाने में रूप हो तो अश्लील गाने नहीं बजे हम इसका स्वागत करते हैं परंतु रिकॉर्डिंग गाने जो भक्ति आधारित होगा उसको रोक लगाना या न्यायोचित नहीं है
जिसकी हम निंदा करते हैं अभय सिंह ने कहा सरकार संवेदनशीलता के साथ काम करें तुष्टिकरण नीति नहीं अपनाई जो भी गाइडलाइन बनाई गई है जमशेदपुर इतिहास में यह पहली बार हेमंत सोरेन की सरकार में हो रही है जिसका हर हाल में विरोध होना चाहिए अगर डीजे बजाने पर रोक हो तो विधानसभा में प्रस्ताव लाकर मोहर लगाकर एक कानून बने जो कभी भी झारखंड के अंदर डीजे साउंड बजाना वर्जित हो अन्यथा हम यही समझेंगे कि एक वर्ग को खुश करने में वोट बैंक की राजनीति हो रही है दूसरी तरफ जिस प्रकार थाना में बिना मोहर बिना सिग्नेचर के खाली पन्ने में साउंड वाले से साइन कराया जा रहा है या उचित नहीं है.
अगर हम पर केस होता है या साउंड सिस्टम को जब्त किया जाता है तो विवश होकर यूनियन इस मुद्दे को माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया की और अपने धार्मिक स्वतंत्रता की लड़ाई हम सभी लड़ेंगे। सबने एक स्वर से एक मुक्त होकर विरोध करने का निर्णय किया आज की बैठक में शहर के कोने-कोने से प्रमुख साउंड सिस्टम वाले लोगों की बैठक हुई अभय सिंह ने कहा चिंता करने की जरूरत नहीं है जिस प्रकार पूर्व में भी हम सभी लोग लोकतांत्रिक ढंग से लड़े हैं इस बार भी संवैधानिक ढंग से लड़ेंगे और इस प्रशासन का विरोध हम लोग जनमानस में करेंगे
अगर जिला प्रशासन या सरकार द्वारा किसी भी साउंड सिस्टम को जब्त किया तो हम विवश होकर
1.माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जायेंगे
2..पूरे एक वर्ष किसी भी शादी समारोह हो या किसी भी शुभ कार्य में हम बजा नहीं बजाएंगे
बैठक में श्री सुमित श्रीवास्तव श्री दिनेश शाह श्री जितेंद्र शर्मा श्री फिरोज आलम श्री संजीव मंडल श्री मंगल मेलगांधी श्री अमित कुमार श्री दीपक कुमार श्री मुख्तार सिंह श्री पिंटू कुमार रवि शंकर श्रीवास्तव जुगल किशोर अमरेंद्र भारती चंदन दास संजीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Also Read: किस राज्य में बना 960 करोड़ की लागत से देश का पहला साउंड प्रूफ हाइवे ?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!