समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु निबंध अभियान को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इसमें उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहारा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ओमप्रकाश सिन्हा, कार्यपालक दण्डाधिकारी बबली, डॉ सुधा वर्मा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान 14 जुलाई से 14 अगस्त तक छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने, जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण को लेकर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जन्म व मृत्यु निबंधन को लेकर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदन में निष्पादित मामले संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर उपायुक्त ने अभियान को सफल बनाने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला सांख्यिकी कार्यालय से सहायक पदाधिकारी गंगासागर द्वारा बताया गया कि इस अभियान के तहत जिले में जन्म निबंधन के लिए प्राप्त कुल 9564 आवेदन में 1836 का निष्पादन किया गया।
वहीं, मृत्यु निबंधन हेतु प्राप्त कुल 623 आवेदन में 103 का निष्पादन किया गया, जिसपर उपायुक्त ने कहा यह उपलब्धि काफी कम है। उन्होंने अभियान के प्रति जन जागरुकता लाते हुए सभी प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर 14 अगस्त तक ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन पर भी बल दिया गया। उन्होंने कहा कि उक्त प्रमाण पत्र सामान्य प्रक्रिया के तहत आम नागरिकों को उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने जिला पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिन के अंदर विद्यालय स्तर एवं आंगनवाड़ी स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या जिला मुख्यालय कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!