यूपी की बहुचर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के खिलाफ बुधवार से जांच शुरू हो गई है. तीन सदस्यीय सदस्यीय जांच कमेटी के सामने आज ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य पेश हुए. हालांकि, उन्होंने आज जांच कमेटी के समक्ष अपना कोई बयान नहीं दर्ज कराया है, बल्कि जांच कमेटी के समक्ष हाजिर होकर आलोक मौर्य ने एक प्रार्थना पत्र दिया है.
आलोक मौर्य ने जांच कमेटी को प्रार्थना पत्र देकर 20 दिनों की मोहलत मांगी है. आलोक मौर्य के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए कमेटी के अध्यक्ष एडिश्नल कमिश्नर अमृतलाल बिंद ने 20 दिन की मोहलत दे दी है. एडिश्नल कमिश्नर ने 28 अगस्त को फिर से जांच कमेटी के सामने आलोक मौर्य को पेश होने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि आलोक मौर्य ने अपनी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं. जांच कमेटी के अध्यक्ष एडिश्नल कमिश्नर अमृतलाल बिंद के मुताबिक आलोक मौर्य के बयान और साक्ष्यों के परीक्षण के बाद ही ज्योति मौर्य के बयान दर्ज किए जाएंगे. हालांकि, मंगलवार को ज्योति मौर्य भी प्रयागराज पहुंची थी और उन्होंने अनौपचारिक रूप से जांच कमेटी के अफसरों से मुलाकात की थी. उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताया था. साथ ही कहा था कि 32 पन्ने की जो डायरी सौंपी गई है उसमें उनकी हैंडराइटिंग नहीं है.
इस बीच जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य को भी नोटिस जारी करके संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. उनकी प्रॉपर्टी, वाहन और खातों की जानकारी मांगी है. बता दें कि पति आलोक मौर्य के द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद जांच कमेटी गठित की गई है. जांच टीम ने प्रयागराज समेत अन्य स्थानों पर संपत्तियों का नोटिस में ब्यौरा मांगा है. ज्योति मौर्या के नाम प्रयागराज के झलवा में एक मकान भी है. इस मकान के बारे में जानकारी पति आलोक मौर्य ने दी है. जांच टीम ने ज्योति मौर्य से भी जांच में सहयोग करने को कहा गया है. शासन के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गई है.
बताया जा रहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर ज्योति मौर्य की बर्खास्तगी भी हो सकती है. हालांकि जांच कमेटी की संस्तुति के बाद शासन ही बर्खास्तगी कर सकता है. शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. प्रयागराज मंडल के एडिशनल कमिश्नर प्रशासन अमृतलाल बिंद को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि प्रयागराज के एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जयजीत कौर इस कमेटी की सदस्य हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!