केबुल न्यु डीएस फ्लैट के इलाके में जुसको द्वारा अलग अलग कनेक्शन देने के आश्वासन के बाद सरयू राय ने स्थगित किया जलसत्याग्रह. सरयू राय बोले जमशेदपुर पूर्वी के नागरिकों को उनकी मौलिक सुविधा मुहैया करवाने के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे. केबल टाउन डीएस फ्लाइट के इलाकों में सभी घरों में पीने के पानी का अलग-अलग कनेक्शन नहीं देने के निर्णय पर जुसको पुनर्विचार करेगा और उम्मीद है
कि इस बारे में 15 दिनों के भीतर निर्णय लिया जाएगा ताकि सभी घरों में पानी का अलग-अलग कनेक्शन मिल सके यह बात जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने डीएस फ्लैट मैदान में जलसत्याग्रह को आगे बढाने की बात कहते हुए कही. बस्तिवासियों ने जुसको के आश्वासन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा की उन्हें जुसको द्वारा विधायक सरयू राय को दिए गए आश्वासन पर भरोसा है.
अधिकारियों ने मांगा 15 दिन का समय
जलसत्याग्रह स्थल पर उपस्थित लोगों को श्री राय ने बताया की जुसको और टाटा स्टील के वरिय पदाधिकारी उनसे मिले थे और उनसे अनुरोध किया था की इस बारें में अधिकतम 15 दिनों का समय दें. श्री राय ने उनका यह आग्रह स्वीकार किया और बस्तिवासियों को बताया की 15 दिनों में उनके घरों में पानी का अलग कनेक्शन मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.
इसके बाद डीएस फ्लैट मैदान में आयोजित जलसत्याग्रह को तत्काल के लिए स्थगित कर दिया गया. जमशेदपुर पूर्वी की अन्य बस्तियों जैसे बाबुडीह, कल्याणनगर, लालभट्टा, किशोरीनगर, केबुल हरिजन बस्ती तथा बरमामाइंस एवं जेमको में पेयजल कनेक्शन देने में हुई प्रगति के बारे में जुसको के पदाधिकारी कल सोमवार को उन्हें सुचित करेंगे और सभी बस्तियों में पीने का पानी देने के लिए समय सीमा के बारे में उन्हें बताएंगे.
उम्मीद है की जमशेदपुर पूर्वी की सभी छुटी हुई बस्तियों में इस वर्ष पीने का पानी मिल जायेगा. जलसत्याग्रह स्थल पर उपस्थित लोगों को विधायक सरयू राय ने बताया की उन्हें जमशेदपुर पूर्वी में अनेक समस्याएं विरासत के रूप में मिली है जिनके समाधान की कोशिश वे जनसहयोग से कर रहे हैं. पीने का पानी एवं नागरिक सुविधाएं जमशेदपुर वासियों को देने के लिए जुसको ने झारखंड सरकार के साथ समझौता किया है.
उत्त समझौते का अक्षरश पालन जुसको को करना चाहिए। ये समझौता टाटा स्टील की ओर से हुआ है और इस समझौते में कहीं कमी रहेगी अथवा इसे कहीं भी पुरा नहीं किया जाएगा तो वे आवाज उठाएंगे और एक वर्ष तक संपर्क, समस्या और समाधान के अपने कार्यक्रम के आधार पर इसका समाधान करेंगे.
100 की सीमित संख्या में हुआ जलसत्याग्रह
इसके लिए वे राज्य सरकार पर भी शांतिपूर्ण तरीके से दबाव बनाएंगे. जमशेदपुर पूर्वी की समस्याओं के अंबार को दुर करना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए वे किसी भी हद तक जाएंगे और दबाव बताएंगे की समय सीमा के तहत जुसको जमशेदपुर वासियों को पीने का पानी एवं अन्य नागरिक सुविधाएं मुहैया कराए। डीएस फ्लैट में आयोजित जलसत्याग्रह में कोविड के नियमों का पुरी तरह पालन करते हुए 100 की सीमित संख्या में सत्याग्रही बैठे और सभी ने मास्क का उपयोग किया था. कार्यक्रम का संचालन भाजमो जिला मंत्री राजेश झा ने किया जबकी धन्यवाद ज्ञापन गोलमुरी मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अनिकेत सावरकर ने किया.
ये सभी थे शामिल
सत्याग्रह में भाजमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष वंदना नामता, मंत्री राजेश कुमार झा, विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिध (व्यवसाय मामले) सह महानगर प्रवक्ता आकाश शाह, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजु सिंह, जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया, विजय राव, शेषनाथ पाठक, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, कैलाश झा, असीम पाठक, प्रवीण सिंह, कन्हैया ओझा, तीलेशवर प्रजापती, चंद्रशेखर राव, विजय नारायण सिंह, विनोद यादव, महेश तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बिनोद राय, नागेंद्र सिंह, पुतुल सिंह, अभय सिंह, काशीनाथ प्रधान, बलकार सिंह, राजीव चौहान, गुरदीप सैंबी, गोल्डेन पांडेय, नीरज साहु, संजय झा, रचित जयसवाल, शमशाद खान, राजेश कुमार झा, डी मनी, अभिजित सेनापती सहित अन्य उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड : शहरी जन-जीवन के लिए पीने का पानी भी हुआ महंगा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!