भ्रष्टाचार के मामले में सत्ता पक्ष-विपक्ष, शासक, जनप्रतिनिधि और अफसर सबकी स्थिति एक समान है. इस समूह में से मुट्ठी भर लोगों ने स्वार्थी गिरोह बना लिया है. यह व्यवस्था के ध्वस्त होने का संकेत है. आज व्यवस्था को बदलने की आवश्यकता है़ ये बातें विधायक सरयू राय ने कही. वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर राजधानी में आयोजित भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन में बोल रहे थे. इसमें पूरे राज्य से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
सम्मेलन में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया गया. तय किया गया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यभर में जनदबाव बनाने के लिए अभियान चलाया जायेगा़ झारखंड पीपुल्स अंगेस्ट करप्शन (जे-पैक) के बैनर तले जनगोलबंदी की जायेगी़ श्री राय ने कहा कि आज राज्य और देश में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है़ जेपी के बताये मार्ग पर चलकर भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंक सकते हैं.
ये प्रस्ताव पारित
सम्मेलन में पारित किये गये प्रस्ताव में कहा गया है कि झारखंड में व्यवस्था परिवर्तन के लिए संगठित प्रयास समय की मांग है. एक ऐसी व्यवस्था बनाना जरूरी है, जिससे शासन चाह कर भी भ्रष्टाचार करने का साहस नहीं कर सके.
1. सरकारी विभागों में ई-फाइल की कार्य संस्कृति लागू की जाये. ऐसा होने संचिकाओं में हेराफेरी नहीं हो पायेगी.
2. लोक निर्माण कार्य विभागों में शत-प्रतिशत इ-टेंडरिंग लागू की जाये.
3. भूमि रिकार्ड को पूर्णतः डिजिटाइज किया जाये और इ-रजिस्ट्री के साथ ही इ-म्युटेशन भी हो जाये.
4. काला धन पर नियंत्रण के लिए 100 से बड़े नोट बंद हों. 5000 से ऊपर कैश में लेन-देन बंद हो.
5. संपत्ति को आधार से लिंक किया जाये और बेनामी संपत्ति शत-प्रतिशत जब्त की जाये.
6. दोष सिद्ध भ्रष्टाचारियों को आजीवन कारावास तक की सजा का कानून बनाया जाये
7. भ्रष्टाचार के मुकदमों के त्वरित निष्पादन के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाये जायें.
8. सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन स्थल पर प्राक्कलित राशि, संवेदक का नाम का उल्लेख हो
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!