
अमेरिका ने रूस को लेकर बड़ा दावा किया है, यदि रूस यूक्रेन पर आक्रमण करता है, तो बड़े पैमाने पर कत्लेआम मचाएगा. रूस ने हिट लिस्ट तैयार कर ली है. उसके निशाने पर आलोचक, मॉस्को विरोधी और यूक्रेन का कमजोर तबका है. रूसी सेना चुन-चुनकर इन लोगों को मौत के घाट उतारेगी. हालांकि, रूस ने इसका खंडन किया है. बता दें कि रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन के दो प्रांतों को अलग देश के रूप में मान्यता देने के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध लगभग तय माना जा रहा है |
US ने लेटर लिख जताई आशंका
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में वॉशिंगटन पोस्ट के हवाले से छपी खबर के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में अमेरिका की प्रतिनिधि राजदूत बाथशेबा नेल क्रोकर ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेट को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि रूस की योजना यूक्रेन में बड़े पैमाने पर कत्लेआम की है |
नाम के साथ तैयार की List
राजदूत ने पत्र में लिखा है, ‘हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है जो दर्शाती है कि रूसी सेना एक हिट लिस्ट तैयार की है, जिसे यूक्रेन पर हमले बाद अमल में लाया जाएगा. इसमें उन लोगों के नाम हैं, जिन्हें मौत के घाट उतारा जाना है या डिटेंशन कैम्पों में रखा जाना है’. अमेरिका का कहना है कि रूस उसका विरोध करने वालों को निशाना बनाएगा. जिसमें यूक्रेन में रह रहे रूसी और बेलारूसी असंतुष्ट, पत्रकार,भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता, अल्पसंख्यक और LGBTQI+ समुदाय शामिल हैं |
युद्ध टालने के प्रयासों पर पानी
पत्र व्यापक रूप से मानवाधिकारों के उल्लंघन और हनन के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अन्यायपूर्ण बल प्रयोग की चेतावनी देता है. गौरतलब है कि रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन के दो प्रांतों को अलग देश के रूप में मान्यता देने के बाद सारे समीकरण उलट गए हैं. इससे पहले, माना जा रहा था कि फ्रांस के राष्ट्रपति के प्रयासों के चलते युद्ध का खतरा कम हो गया है, लेकिन अब युद्ध लगभग तय समझा जा रहा है |

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!