Realme 10 Pro Series Launched in India: रियलमी ने आज भारत में अपने लेटेस्ट 10 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स की खासियत इनका डिस्प्ले और जबरदस्त कैमरा सेटअप है.
Realme 10 Pro’s Specifications
Realme 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच का एक बड़ा फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. स्मूद और सीमलेस परफॉरमेंस के लिए Realme 10 Pro में Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
यह एक 5G चिपसेट है और काफी पॉपुलर भी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन के रैम को आप विर्चुअली 16GB तक और बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है.
Realme 10 Pro Plus Specifications
Realme 10 Pro Plus के स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इसमें 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले भी 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कंपनी की अगर माने तो यह दुनिया का सबसे पतले बेजल वाला डिस्प्ले है. वहीं परफॉरमेंस की अगर बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
Also read : Volkswagen Tiguan Car एक्सक्लूसिव एडिशन हुई लॉन्च, कमाल के फीचर्स और पावरफुल इंजन से लोडेड है यह कार
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!