झारखंड की राजधानी रांची के सभी वार्डों में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे. ये सेंटर सरकार के 15वें वित्त आयोग के फंड से संचालित किए जाएंगे. पहले फेज में दिसंबर तक 24 सेंटर खोलने की योजना है. एक सेंटर पर 25 लाख रुपए का बजट रखा गया है. सेंटर की सबसे खास बात होगी कि यहां योग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से इन सेंटरों का संचालन किया जाएगा.
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आने वाले मरीजों को जांच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. अस्पताल में ही तमाम तरह की जांच की व्यवस्था होगी. रिपोर्ट के आधार पर उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी जाएंगी. पब्लिक हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर किरण ने कहा कि सभी मरीज रिम्स या सदर अस्पताल नहीं जा सकते हैं. घर के पास ही अस्पताल होगा तो उन्हें सुविधा होगी. यहां आने के बाद मरीजों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. जांच के आधार पर बीमारी को चिह्नित कर इलाज किया जाएगा.
मिलेंगी ये सुविधाएं
डॉ. किरण ने कहा कि अस्पताल पर सप्ताह में सभी दिन एक जनरल फिजिशियन बैठेंगे. वहीं, दो दिन गायनोलॉजिस्ट भी बैठेंगे. महिलाओं में अक्सर एनीमिया का खतरा होता है. इसके लिए जरूरी दवा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि यहां डॉक्टर से परामर्श लेने से जांच कराने व दवाई सभी मुफ्त होगी. इसका सबसे अधिक लाभ महिलाओं को मिलगा. छोटी-मोटी परेशानी पर वे अस्पताल नहीं जा पाती हैं, लेकिन मोहल्ला में क्लीनिक होने से समुचित इलाज हो सकेगा.
दिसंबर तक 24 वार्डों में होगा शुरू
रांची की पब्लिक हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर किरण ने कहा कि वेलनेस सेंटर के लिए उपलब्ध सरकारी भवन जैसे प्रज्ञा केंद्र या प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर को रिनोवेट किया जा रहा है. दिसंबर तक 24 वार्डों में शुरू करने की योजना है. वहीं, मार्च तक 29 और सेंटर खोले जाएंगे. मैनपावर के लिए स्वास्थ्य विभाग सूची तैयार कर रहा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!