भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट सिटी रीयल टाइम रैंकिंग में रांची ने इस बार बड़ी छलांग लगायी है | पिछले माह तक देश के 100 शहरों में स्मार्ट सिटी रांची 11वें स्थान पर थी |
जो अब चौथे नंबर पर पहुंच गयी है | वहीं स्मार्ट सिटी के विकास के पैमाने पर राज्यों की श्रेणी में जारी रैंकिंग में झारखंड लगातार नंबर वन पर बना हुआ है | बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन और कार्यों की प्रगति की जानकारी GMIS पोर्टल पर अपडेट की जाती है | उसी के आधार पर शहरों और राज्यों की रैंकिंग जारी की जाती है |
भारत सरकार द्वारा जारी स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में रांची ने न केवल अपने रैंकिंग में सुधार किया है, बल्कि देश के बड़े शहरों अहमदाबाद, सूरत, वाराणसी, भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम को पछाड़ते हुए चौथे स्थान पर अपनी जगह बनायी है | इस रैंकिंग में देश के टॉप टेन स्मार्ट सिटी की बात करें तो प्रथम स्थान पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, दूसरे स्थान पर इंदौर, तीसरे स्थान उदयपुर, चौथे स्थान पर रांची, पांचवे स्थान पर सूरत, छठे स्थान पर वाराणसी, सातवें स्थान पर भुवनेश्वर, आठवें पर आगरा, नौवें स्थान पर अहमदाबाद और दसवें स्थान पर विशाखापत्तनम है | वहीं राज्यों की श्रेणी में झारखंड लगातार प्रथम स्थान पर बना हुआ है |
सरकार की नयी रैंकिंग पद्दति के अनुसार, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रही योजनाओं के पूर्ण होने, परियोजना पर हुए खर्च, खर्च राशि की उपयोगिता प्रमाणपत्र जारी करने, नयी परियोजनाओं के लिए कार्यादेश जारी होने, निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक प्रगति पर अंक का प्रावधान किया गया है. इन्हीं अंकों के आधार पर सभी शहरों का कुल प्राप्तांक निश्चित किया जाता और रैंकिंग तय होती है |
रांची स्मार्ट सिटी में दो प्रकार की योजनाएं चल रही है
पहली योजना स्मार्ट सिटी मिशन की योजना और दूसरी राज्य सरकार की योजना जो नन एससीएम के नाम से जानी जाती है| अगर स्मार्ट सिटी मिशन की योजनाओं की बात करें तो कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का संचालन शुरू हो गया है, जिसके तहत शहर की ट्रैफिक और सर्विलांस के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं लोगों को मिल रही है | इसके साथ ही रांची के लोगों को पब्लिक बाईसाइकिल शेयरिंग सिस्टम का भी लाभ मिल रहा है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!