
झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के आतंकी फैयाल अंसारी को एनआईए रांची की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आज उसे लोहरदगा के न्यू रोड एरिया से गिरफ्तार किया गया। इंटेलिजेंस ब्यूरो, नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एनआईए के द्वारा फैयाज अंसारी के पास से कई डिजिटल एविडेंस जब्त किए गए हैं। जिससे उसके आईएसआईएस से संपर्क होने के पुख्ता जानकारी मिली है।
डार्क नेट के जरिए आईएसआईएस के संपर्क में था
अब तक मिली जानकारी के अनुसार डार्क नेट के माध्यम से आईएसआईएस आतंकियों के संपर्क में था। लोहरदगा में वह पिछले दो महीनों से रह रहा था और अपने घर से ही इस्लामिक जिहाद को लेकर सक्रिय था। एनआईए की टीम उस पर पिछले एक सप्ताह से नजर रखे हुए थी। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जब फैजान अंसारी के आईएसआईएस के स्लीपर सेल होने की पुख्ता जानकारी हासिल की उसके बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया। एनआईए उसके लैपटॉप की तलाशी ली तो उसमें से कई आपत्तिजनक डाक्यूमेंट्स बरामद किए गए। जांच के क्रम में यह जानकारी भी हासिल हुई है कि वह लगातार देश और विदेश के आईएसआईएस एजेंट से संपर्क साधे हुए था। उसके इशारे पर वह लगातार काम कर रहा था।
बिहार का रहने वाला है फैयाज
फैयाज अंसारी मूल रूप से लोहरदगा का नहीं बल्कि बिहार का रहने वाला है। लोहरदगा में रहकर वह युवाओं को भड़काने में लगा था। खुफिया एजेंसी लंबे समय से इस युवक पर नजर रख रही थी। इस आतंकी क पास से कई भड़काऊ वीडियो, पेन ड्राइव सहित कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसी की एक टीम लोहरदगा में ही इसके दूसरे साथियों की तलाश कर रही है। लोहरदगा में कई युवाओं को भड़का कर आईएसआईएस के साथ काम करने के लिए इसने कई युवाओं को राजी भी कर लिया था।
एएमयू में आया था संपर्क में
मिली जानकारी के अनुसार फैयाज दो साल पहले लोहरदगा से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पढ़ाई करने गया था। यहीं वह आईएसआईएस के संपर्क में आया। इसके बाद लोहरदगा लौटने के बाद आतंकी गतिविधियों में लग गया था। वह लोहरदगा के मिल्लत कॉलोनी में रहता है। उसके पिता फिरोज अंसारी बीएसएनएल में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हैं।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!