
राजस्थान में बढ़ती गर्मी के साथ मौसमी बीमारियों से आम आदमी परेशान हैं। गरमी के बढ़ने से उल्टी, हैजा, पेट दर्द, बुखार सहित अनेक बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में दौसा में झोलाछाप डॉक्टर की सक्रियता बढ़ते जा रही हैं। जो मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
दौसा में हजारों की तदाद में झोलाछाप डॉक्टर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता की कमी और चिकित्सा व्यवस्था में अव्यवस्था के कारण लोग इन डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जाते हैं। ऐसे में ये भोले-भाले मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं। जिले में बढ़ रहे झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर सीमएजओ सुभाष बिलोनिया ने सफाई दी कि जब भी कहीं शिकायत होती है, तब हमारा विभाग वहां जा कर कारवाई करता है। मामला बड़ा होने पर मुकदमा दर्ज करवाया जाता है।
पीएमओ शिवदयाल मीणा ने जानकारी दी कि दौसा चिकित्सालय में 58 डॉक्टर हैं, उन में 25 चिकित्सक की कमी है। अभी उनके पद रिक्त चल रहे हैं और नर्सिग स्टाफ में 50 पद रिक्त चल रहे हैं। चिकित्सालय में ओपीडी के समय लगभग दो हजार मरीज रोज आ रहे हैं। जिनमें लगभग 180- 200 मरीजों को एडमिट तक किया जाता है। दूसरी ओर ग्रामीण जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था के कारण वहां के लोग झोलाछाप डॉक्टरों का रुख करते हैं। जिला चिकित्सालय में कई वाडों में पंखे खराब हैं। इस भीषण गर्मी में मरीज बेहाल हैं। यहां तक की मरीजों के पानी पीने की सुविधा तक नहीं है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा दौसा जिले से हैं। मंत्री मीणा ने कई बार जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को चेतावनी तक दे डाली लेकिन अभी भी वहाँ की समस्या ज्यों की त्यों है।
Also Read: जमशेदपुर : 1 मई से संगीत मय श्री मद्भागवत पुराण कथा का लाभ प्रतिदिन उठा रहे हैं हजारों लोग
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!