राहुल गांधी ने पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों, निजीकरण और युवाओं को रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा है |
पेट्रोल-डीजल के दाम में 9 दिनों में 8 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. देशभर में 22 मार्च से अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम 5.60 रुपये तक महंगे हो चुके हैं. इसको लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है |
शेयर की पीएम मोदी की Daily To-Do List
इतना ही नहीं उन्होंने युवाओं को रोजगार, निजीकरण और किसानों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी की Daily To-Do List शेयर की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रधानमंत्री की Daily To-Do List. 1. पेट्रोल-डीजल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, 2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं, 3. युवा को रोजगार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, 4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं और 5. किसानों को और लाचार कैसे करूं. ‘ इतना ही नहीं राहुल गांधी ने #रोज सुबह की बात भी लिखा है |
दरअसल हैरान करने वाली बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ अब पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!