
“18 भाजपा शासित राज्यों में राहुल गांधी को प्रवेश नहीं करने देंगे।”– कुशवाहा
मोदी के कल के पंजाब दौरे के क्रम में हुए वाक्ये को भाजपा के एक सांसद ने राहुल गांधी की साज़िश करार दे दिया है. यह महाशय हैं रवींद्र कुशवाहा, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे पर उनकी सुरक्षा में हुई चूक मामले को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सर थोप दिया और कहा कि भाजपा शासित राज्यों में कांग्रेस नेता को दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। सलेमपुर सीट से भाजपा सांसद कुशवाहा ने बुधवार रात जिले के बिल्थरारोड क्षेत्र में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, “पंजाब में कल जो हुआ, उसके सूत्रधार राहुल गांधी हैं। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है तो हमारे प्रधानमंत्री के साथ ऐसा व्यवहार हुआ। उत्तर प्रदेश समेत देश के 18 राज्यों में भाजपा की सरकार है। अब हम इनमें से किसी भी राज्य में राहुल गांधी को प्रवेश नहीं करने देंगे।”
गृह मंत्रालय ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया है
उन्होंने कहा कि इस मामले पर कांग्रेस नेता बयान देकर जिस तरह से आंदोलनकारियों को सही ठहरा रहे हैं, वह निंदनीय है। गौरतलब है कि बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जब हुसैनीवाला क्षेत्र में एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया। प्रधानमंत्री कुछ देर तक वहीं फंसे रहे, जिसके बाद उनके काफिले ने वापस लौटने का निर्णय किया। इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है। गृह मंत्रालय ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया है।
सारा दोष नेहरू/गांधी परिवार की !
एक कहावत प्रचलित है, “नाच न जाने आंगन टेढ़ा.” जीहां, यह कहावत भाजपा पर चरितार्थ होती है, क्योंकि इस पार्टी के नेता अक्सर अपनी कमियों और गलतियों पर पर्दा डालने के लिए सारा दोष दूसरे पर थोप देते हैं. प्रधानमंत्री मोदी स्वयं इसमें माहिर हैं. बात-बात पर उस दौर में चले जाते हैं, जब नेहरू प्रधानमंत्री थे. सारी नाकामियों को बड़ी ही खूबसूरती से छुपा जाते हैं. पिछली सरकारों को नाकारा करार देकर खुद को काबिल साबित करते रहे हैं.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!