नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर गरीबी को लेकर तंज कसा है |
उन्होंने कहा, चन्नी जी गरीब कैसे हुए? उनके बैंक अकाऊंट खोल कर देखलो, 133 करोड़ तो उसमें ही मिलेंगे. कोई करोड़पति गरीब नहीं हो सकता. दरअसल कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को ‘गरीब आदमी’ बताकर सीएम का चेहरा बनाया है.चन्नी के नाम की घोषणा करने से पहले राहुल गांधी ने कहा था, ‘पंजाब के लोगों ने कहा कि हमें ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो गरीब घर से आया हो, जो गरीबी और भूख को समझता हो. यह कठिन फैसला था, लेकिन जनता ने इसे आसान बना दिया |
‘चन्नी पर राहुल गांधी के बयान पर आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष मान ने भी हमला किया और कहा, ”वह (चन्नी) गरीब आदमी जो पंजाब में दो सीटों चमकौर साहिब और भादौर सीट से चुनाव लड़ रहा है, उसके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है.’उल्लेखनीय है कि चन्नी भी अकसर चुनाव प्रचार के दौरान खुद के गरीब पृष्ठभूमि से आने का संदर्भ देते हैं. कांग्रेस पार्टी के भीतर राहुल गांधी के चरणजीत सिंह चन्नी को गरीब बताने के बयान पर सवाल खड़े हो रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा है कि चरणजीतसिंह चन्नी बहुत अमीर व्यक्ति हैं |
सिद्धू की पत्नी के क्या हैं आरोप
मुख्यमंत्री कैंडिडेट ना बनाए जाने की जो नाराज़गी नवजोत सिंह सिद्धू खुले मंच पर नहीं कह पाए. लेकिन अब उनकी पत्नी चन्नी की गरीबी के बहाने खुलेआम उस पीड़ा को बता रही हैं. नवजोत कौर ने कहा, ‘वो बहुत अमीर हैं, उनके रिटर्न ये दिखाते हैं, उन्हें गरीब बताना गलत है. उनके पास हमसे भी बड़ा घर है, बैंक बैलेंस है. इसलिए वो गरीब तो नहीं हैं.’साफ-साफ लफ्ज़ों में नवजोत कहती हैं कि सीएम वही जो योग्य हो. नवजोत कौर ने कहा, ”किसी को इतने बड़े पद पर बिठाने के लिए मेरिट, ईमानदारी और उसके काम को देखना जाना चाहिए + शिक्षा और योग्यता देखी जानी चाहिए . ना कि जात-पात और समुदाय |’
कल सिद्धू की बेटी ने संभाली थी कमान
वहीं पंजाब चुनाव के लिए राबिया सिद्धू पूरे जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. इससे पहले गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू की अनुपस्थिति में उनकी बेटी राबिया सिद्धू ने चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाला.सिद्धू एक बार फिर माता वैष्णो देवी के मंदिर गए हैं और इसके बाद हलके में चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू और बेटी राबिया सिद्धू ने संभाल ली है. राबिया सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि काफी समय पहले मजीठिया अंकल उनके पापा के पास राजनीति का सबक लेने आए थे. आज लड़ाई सच और झूठ की है, लोगों को फैसला करना है कि उन्हें किसका साथ देना है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!