प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम गति शक्ति पर वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल के बजट ने 21वीं सदी के भारत के विकास की गति शक्ति निर्धारित कर दी है.
Also read : Ranchi: NUSRL ने महिलाओं के धार्मिक अधिकारों पर बैठक आयोजित की
इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित विकास की ये दिशा हमारी अर्थव्यवस्था के सामर्थ्य में असाधारण वृद्धि करेगी. इससे रोजगार की अनेक संभावनाएं बनेगी.’उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति से देश के संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग होगा. आज जिस बड़े पैमाने पर हमारी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम कर रही है उसमें पीएम गति शक्ति बहुत बड़ी आवश्यकता है.
पीएम ने कहा कि आमतौर पर हम अपनी जरूरत के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करते हैं. चाहे रेल का काम हो या सड़क का, दोनों के बीच टकराव रहता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि विभिन्न विभागों के पास सभी विकास परियोजनाओं की डिटेल नहीं है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पीएम गति शक्ति में टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका होगी. हमें गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण के ऐसे तरीके खोजने होंगे, जिसकी न केवल लागत कम हो बल्कि वो आपदा प्रतिरोधी भी हों. पीएम गति शक्ति मास्टरप्लान में डेटा प्लान की 400 से ज्यादा परतें हैं.’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!