पहले 2020 में ग्रीन पीस इंडिया की रिपोर्ट में धनबाद और झरिया को देश का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया था. हालांकि, यह रिपोर्ट हवा में मौजूद 10 माइक्रोग्राम तक धूलकणों पर आधारित था. यह धूलकण भारी होने के कारण लंबे समय तक हवा में टीके नहीं रह सकते हैं. भारी होने कारण यह जल्दी जमीन पर आ जाते हैं, लेकिन पीएम 2.5 काफी छोटे और महीन धूलकण होते हैं. यह हवा में लंबे समय तक टीके रह सकते हैं. जिससे यह मानव स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. धनबाद में पीएम 2.5 का स्तर वाकई चिंता का सबब है.
करने होंगे उपाय
धनबाद में पीएम 2.5 औसत सांद्रता (Average Concentration) 65.4 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है. यह WHO द्वारा तय मानक से करीब 13 गुना अधिक है. इस वजह से धनबाद का एक औसत निवासी का औसत जीवन करीब सात साल कम हो जा रहा है. अगर यहां वायु प्रदूषण के स्तर को सामान्य कर दिया जाए, तो यहां औसत निवासी अपना जीवन सात साल बढ़ा लेगा. अगर धनबाद में पीएम 2.5 का स्तर राष्ट्रीय औसत करीब 56.8 माइक्रोग्राम तक भी कम कर लेता है, तो यहां के लोगों का जीवन काल 2.5 वर्ष तक बढ़ जायेगी. रिपोर्ट के अनुसार, 1998 से 2020 के बीच धनबाद में पीएम 2.5 सांद्रता 84 प्रतिशत तक बढ़ गयी है.
नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के तहत आए उपाय
नेशनल एयर क्लीन प्राेग्राम के तहत धनबाद का चयन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य धनबाद में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करना है. इसके लिए यहां कोयला खनन कर रही कंपनियों को वायु प्रदूषण की निगरानी के लिए स्टेशन बनाया गया है. जिले में BCCL, ECL और Tata Steel द्वारा अपने कोयला खदानों, वाशरी और रेलवे साइडिंग के पास 44 रियल टाइम मॉनीटरिंग स्टेशन लगाये गये हैं. यह स्टेशन वहां मौजूद वायु प्रदूषण की रियल टाइम डाटा हर 15 मिनट पर जारी करते हैं. इसके साथ ही इन जगहों पर हवा में धूलकण को जाने से रोकने के लिए लगातार जल छिड़काव करवाते रहना है. वहीं, शहरी क्षेत्र में धनबाद नगर निगम को भी कई उपाय करने थे. निगम को शहरी क्षेत्र में रियल टाइम मॉनीटरिंग स्टेशन बनाना था, जो अभी तक नहीं किया गया है.
धनबाद में वायु प्रदूषण की वर्तमान स्थिति
धनबाद की एयर क्वालिटी इंडेक्स रियल टाइम रिकार्ड के अनुसार, बुधवार की शाम आठ बजे धनबाद में पीएम 2.5 की सांद्रता 74.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकार्ड किया गया है. यह तय मानक से करीब गुणा अधिक है. बुधवार की सुबह 6.30 बजे पीएम 2.5 की सांद्रता 131 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकार्ड किया गया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!