साझा नागरिक मंच की कार्यकारिणी समिति की एक बैठक हाल के घटनाक्रमों पर विचार विमर्श के लिए हुई । इस बैठक में सियाशरण शर्मा , डा. आर के सिंह , कुमार चन्द्र मार्डी , रबीन्दर प्रसाद , नेहालुद्दीन खान , सुखचन्द्र झा , बबलू , बुबु , सुरेश प्रसाद , जगत , अशोक शुभदर्शी , मंथन शामिल रहे । बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा मुस्लिम समाज पर लगातार चलाये जा रहे हमलों और भाजपा सरकार के प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन को देश , संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरनाक माना गया । पैगम्बर के खिलाफ टिप्पणी भी मुस्लिमों को आहत और अपमानित करने की एक सुविचारित कोशिश थी ।
पैगम्बर पर टिप्पणी के जवाब में मुस्लिम समाज के कुछ गैरजिम्मेदार और असामाजिक तत्व और अलकायदा जैसे आतंकवादी समूह की धमकी निंदनीय थी । इस प्रकरण पर सरकार की भूमिका गलत रही । प्रोफेसर रतनलाल को प्राथमिकी दर्ज करने के साथ तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था । नुपूर शर्मा तथा नवीन जिन्दल पर एक तो एफआईआर दर्ज करने में देर की गयी , ऊपर से उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई ।
भेदभाव और अपमान झेल रहे समाज में इसका क्षोभ स्वाभाविक था । नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की माँग पर प्रदर्शन कहीं से भी गलत नहीं । लेकिन उसका कुछ जगहों पर आक्रामक हो जाना पूरी तरह से गलत हुआ । अहिंसक विरोध ही सही रास्ता था । प्रदर्शन में शामिल एक हिस्से की उग्रता से भाजपाई तत्वों को नकारात्मक प्रचार का तथा प्रशासन को दमन का मौका मिल गया है । आम हिन्दू भी इससे दुष्प्रभावित होता है । अत्याचार के खिलाफ सही लड़ाई कठिन हो जाती है ।
बैठक का मानना था
ऐसी घटनाओं के सारे जिम्मेदार तत्वों पर समुचित कार्रवाई होनी चाहिए, प्रदर्शन में शामिल उग्र तत्व , दूसरे प्रतिद्वंद्वी पक्ष की उतेजक गतिविधि और घुसपैठ तथा प्रशासन की गैरजिम्मेदाराना भूमिका जैसे सारे पक्षों की पहचान होनी चाहिए ।
इस मामले में प्रशासन की भूमिका संतुलित और न्यायपूर्ण नहीं । राँची में 10 हजार से ज्यादा लोगों को अज्ञात अपराधी की श्रेणी में डाल दिया गया है । उ.प्र. में नामजद लोगों के घर बुलडोजर से ढाहे जा रहे हैं । मंत्रालय और न्यायालय को ऐसी भूमिका पर रोक लगानी चाहिए ।
साझा नागरिक मंच की ओर से कहा गया है
बेरोजगारी ,गैरबराबरी , शिक्षा और चिकित्सा की बदहाली , महंगाई बढ़ाने वाली सरकार के खिलाफ हर समुदाय के लोगों का एकजुट होकर आंदोलन की राह पर उतरना जिन्दगी को बचाने , खुशहाल बनाने के लिए जरूरी हो गया है । और इसके लिए नफरत , तोड़फोड़ और मारकाट की साम्प्रदायिक शक्तियों को नकार देना होगा ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!