माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाढ़ से ग्रसित मानगो,ओल्ड पुरुलिया रोड ,करीम सिटी कॉलेज रोड, कृष्णा नगर,शांति नगर ,लक्ष्मण नगर,कुंवर बस्ती,सोनारी निर्मल बस्ती,बच्चा सिंह बस्ती ,तिलू भट्टा,रूप नगर,कलन्दी बस्ती,बलराम भट्टा,कदमा ग्रीन पार्क बस्ती,रामनगर रोड नंबर 2,हाड़ गोदाम,गोलगप्पा लाइन,विद्यापति टावर,निर्मल कॉलोनी, प्रतिमा नगर,भागे बस्ती,श्याम नगर,कदमा रामजन्म नगर रोड नंबर 1 से 10,शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर-1,2,3,4 एवं 5,श्याम नगर,आवास अपार्टमेंट, स्वप्ना कॉम्प्लेक्स, बी.एस.स्टेट में गली-गली एवं मोहल्ले में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई, साफ-सफाई कर कचड़े का उठाओ, ब्लीचिंग पाउडर, दवाओं का छिड़काव किया गया. मानगो में बाढ़ ग्रसित बहुत से घरों से मोटर के माध्यम से पानी को बाहर निकाला जा रहा है. कार्यकर्ताओं के द्वारा जनता के बीच बहुत से क्षेत्रों में खाद्य सामग्री सत्तू, चूड़ा, गुड़ ,बिस्किट, अगरबत्ती ,मोमबत्ती, पानी का बोतल, साबुन, केला, ब्रेड इत्यादि वितरण किया जा रहा है.
माननीय मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं के लिए कहा है कि
*बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगे सभी साथियों को दिल से प्रणाम, मानवता के सेवा में कोई कमी न रहे इसका ख्याल रखें, “राहतवीर” के रूप में आप लोगों की सेवा पुनीत कार्य हैं, किसी भी तरह के सहयोग के लिए मैं हाजिर हूँ* इस दौरान गुड्डू गुप्ता, बबन शुक्ला, प्रभात ठाकुर,मनोज झा, बबुआ झा, संजय तिवारी, ईस्वर सिंह,आलम, अमित प्रसाद,राजेश गोराई, माजिद अख्तर,राकेश जायसवाल, शुक्ला ,निमाई अग्रवाल, दिनेश पोद्दार, जितेंद्र सिंह,संजीव झा,मानस गिरी,रवि शेखर दुबे, राजेश रजक, देवा दा, अरुण, चिराग सिंह, अभिषेक मोहंती, राहुल साव,राजेश रजक,देवाशीष डे उर्फ छोटू.
कैलाश रजक, अरुण कुमार, शर्मा,आनंद पांडे, रविदास, रवि लाल,भरत गढ़वाल, छोटू पांडे,उषा यादव, शास्त्री माचो,संजय कुमार, देव पांडे,समीर सरदार, सोनाराम,सवाने सोरेन, सोमनाथ पांडे,विनोद रजक, दुर्गा सिंह, जीतू सिंह, कृष्ण गोपाल दुबे, मदन सिंह ,राजेश चौधरी, सुजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, गोलू, अंकित सिंह, हर्षित सिंह, मंटू सरदार, सुखदेव सिंह, गुलाब शर्मा, कमलेश चौधरी, काशी प्रसाद, गौरी शंकर, रत्नेश सिंह, राज सिंह, संजय चटर्जी,रोशन शर्मा, असद उल्लाह, शमीम, अख्तर,टाकू उपस्थित थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!