भारत ने आज ओडिशा में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण बालासोर तट पर किया गया है. इसकी जानकारी DRDO के एक अधिकारी ने दी है.
उन्होंने बताया कि यह एयर डिफेंस सिस्टम भारतीय सेना का हिस्सा है. अधिकारी ने कहा कि इस परीक्षण में मिसाइल ने काफी दूर से ही अपने टारगेट पर सीधा हमला कर दिया.इससे पहले, भारत ने 23 मार्च को सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में किया गया था.
रक्षा अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि इस मिसाइल ने सीधे अपने टारगेट को अचीव किया. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इस सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई भी दी थी. गौरतलब है कि भारत लगातार अपने डिफेंस बजट को बढ़ा रहा है.
देश का फोकस डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने का है. इसलिए केंद्र सरकार भारत के डिफेंस इंपोर्ट को घटाने और एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. पिछले आठ सालों में भारत के हथियार निर्यात में 6 गुना उछाल आया है. चालू वित्त वर्ष में भारत ने अब तक 11607 करोड़ रुपए के हथियार का निर्यात किया है. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि वित्त वर्ष 2014-15 में भारत ने 1941 करोड़ के हथियार का निर्यात किया था जो वित्त वर्ष 2021-22 में अब 11,607 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ाने का टारगेट
बता दें कि पिछले सात सालों में मोदी सरकार ने डिफेंस क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई जरूरी फैसले लिए हैं. सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 तक देश के डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ाकर 36,500 करोड़ रुपए करने का टारगेट भी सेट किया है. ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट’ के मुताबिक, रक्षा बजट में खर्च के आधार पर भारत दुनिया में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है. सिपरी के मुताबिक, भारत ने 2011 से 2020 के बीच रक्षा बजट पर खर्च को 76 फीसदी तक बढ़ाया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!