रोमानिया में भारतीय दूतावास ने वहां से वीजा फ्री भारत आने की बात कही है. इस पर दूतावास ने बकायदा ट्वीट कर जानकारी दी है.
रोमानिया में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि यूक्रेन से निकासी के बाद रोमानिया से विशेष उड़ान लेने के लिये किसी भारतीय को वीजा की जरूरत नहीं है. भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ” हमें यूक्रेन से निकासी के बाद रोमानिया में अभी आश्रय लेने वाले भारतीय छात्रों से कुछ सवाल प्राप्त हुए हैं कि क्या कुछ दिनों के बाद वीजा की जरूरत के मद्देनजर वे वहां से बाहर नहीं निकल सकेंगे.”
आपको बता दें कि मौजूदा रूस-यूक्रेन के संघर्ष के बीच कई भारतीय यूक्रेन से निकलकर रोमानिया में जा रहे हैं और वहां से भारत के लिए फ्लाइट ले रहे हैं. ऐसे में वहां मौजूद कुछ भारतीयों का यह सवाल था कि क्या रोमानिया के लिए वीजा लेना होगा, इस पर रोमानिया में भारतीय दूतावास ने स्पष्टीकरण दी है.
क्या कहा है दूतावास ने
मामले में बोलते हुए दूतावास ने कहा, ”हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि रोमानिया से विशेष उड़ान से बाहर निकलने के लिये वीजा की जरूरत नहीं है.” गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद युद्धग्रस्त देश का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी उसकी (यू्क्रेन की) सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है.
यूक्रेन में हालात अभी भी ठीक नहीं है। इस संघर्ष को खत्म करने के लिए रूस-यूक्रेन के बीच आज फिर बातचीत होनी है, लेकिन रूसी सेना अभी भी रूकी नहीं है और हमले किए जा रही है.
‘अपरेशन गंगा’ के तहत हो रही भारतीयों की देश वापसी
यूक्रेन के इन पड़ोसी देशों से विशेष विमान से भारतीयों को देश वापस लाया जा रहा है. इस अभियान का नाम ‘अपरेशन गंगा’ रखा गया है. आपको बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पूर्वी यूरोप के इस युद्धग्रस्त देश के खारकीव शहर में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!