स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला हर यूजर अपना फोन किसी के हाथ में नहीं देना चाहता. क्योंकि आज के दौर में तस्वीरें क्लिक करनी हो या किसी भी तरह की पेमेंट करनी हो सब फोन से आसानी से हो जाता है |
ऐसे में किसी दूसरे के हाथ में फोन देना सेफ नहीं माना जाता. लेकिन कभी-कभी घर में या दोस्तों के बीच फोन शेयर करना ही पड़ता है. ऐसी स्थिति के लिए हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे कोई भी आपके फोन में एक बार में एक ऐप के सिवा कहीं और ताक-झांक नहीं कर सकेगा |
अनलॉक फोन भी रहेगा सेफ
हम जिस ट्रिक की बात कर रहे हैं वह लगभग सभी एंड्राइड फोन में मौजूद है. लेकिन इस ट्रिक के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते. एंड्रॉइड 5.0 या उससे ऊपर के सभी वर्जन्स में Screen Pinning Feature होता ही है. इस फीचर को एक्टिव करने के बाद आपके अनलॉक फोन का भी मिसयूज नहीं कर सकेगा |
किसी को भी दे सकेंगे अपना फोन
Screen Pinning फीचर की मदद से आप अपनी डिवाइस की स्क्रीन पर ऐप को लॉक कर सकते हैं. Screen Pinning डिवाइस इंटरफेस पर एक स्पेसिफिक ऐप को पिन कर देगा. इसके बाद आप अपना फोन किसी को भी दे सकते हैं |
ऐसे करें Screen Pinning फीचर का इस्तेमाल
एंड्राइड फोन्स में यह फीचर Pin Windows और Screen Pinning के नाम से मौजूद है.
इस फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा.
इसके बाद Biometrics And Security पर जाएं.
इसके बाद Other Security Settings पर जाएं.
नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Pin Windows का ऑप्शन दिखेगा. इसे ऑन कर लें.
फीचर को ऑन करने के बाद सेटिंग्स से बाहर आ जाइये.
फिर उस ऐप पर जाइये जिसे आपको Pin करना है. अब इस ऐप को बंद कर दें.
अब Recent Apps पर जाइये और जिस ऐप को Pin करना हैं उसके ऊपर दिए गए आइकन पर टैप करें. फिर Pin the App पर टैप करें.
ऐप पिन होने के बाद कोई और ऐप नहीं खुलेगा.
Screen Pinning को ऐसे करें डिएक्टिवेट
ऐप को Unpin करने के लिए आपको Back बटन और Recent बटन पर एक साथ टैप करना होगा. ऐसा करने से ऐप Unpin हो जाएगा |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!