
बिहार के राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. राजधानी पटना वासियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही बारिश में होने वाली जलजमाव से राहत मिलने वाली है. आने-जाने के रास्ते में अगर गढ्डे हो और अगर उसमे बारिश के पानी भर जाता है. तो आने-जाने में बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है लोगों को. लेकिन अब इस समस्या का समाधान निकालने की तैयारी की जा रही है. पटना नगर निगम ने जलजमाव की समस्या को देखते हुए 182 किलोमीटर लंबा ड्रेनेज सिस्टम बनाने का फैसला किया है.
इसके निर्माण से दानापुर, खगौल और फुलवारी शरीफ में लोगों जलजमाव से निजात मिलेगा. जानकारी मिली है कि, इस साल मॉनसून के बाद से शुरू कर दिया जाएगा. अक्टूबर 2023 तक यह योजना पूरी होने की संभावना है. नए ड्रोनेज सिस्टम के निर्माण के दौरान पहले से मौजूद कई ड्रोनेज को तोड़ा जाएगा. इसके जगह पर नए ड्रोनेज सिस्टम बनाए जाएंगे. एमडी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रेनेज मास्टर प्लान के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
Also read : साइबर हैकिंग पर चीन का रिएक्शन, ड्रैगन के प्रयास नहीं हो पाए सफल’
बारिश खत्म होने के बाद सभी जोन में एक साथ काम चलेगा. 182 किलोमीटर लंबे ड्रेनेज नेटवर्क के लिए क्षेत्र को 9 हिस्सों में बांटा गया है. इसके तहत पूरे क्षेत्र में 103 नाले बनाए जाएंगे. पटना में पहले से मौजूद ड्रेनेज सिस्टम की क्षमता बढ़ाए जाने की बात भी कही गई है. एक साल में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. कोशिश रहेगी अगले साल मॉनसून के दौरान ही नया ड्रेनेज सिस्टम का इस्तेमाल शुरू हो जाए.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!