झरिया : रांची समेत देश के कई शहरों मे हुई सांप्रदायिक तनाव और हिंसा को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
जिला के वरीय अधिकारी सावधानी और सतर्कता बरतने को लेकर किसी तरह रिस्क लेना नही चाह रही है। आपसी सौहार्द और शंति जिला मे बना रहे उसके लिए हर एक पहलुओं पर जिला प्रशासन द्वारा नजर रखा जा रहा है।
फ्लैग मार्च निकालकर या शांति समिति का आयोजन कर पुलिस अमन चैन कायम और आपसी सौहार्द बनाए रखने की बार बार अपील कर रही है।
उपद्रवियों और अफवाह फैलाने वाले लोगो पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इस चलते जिला उपायुक्त ने जिला के सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश जारी कर कहा है कि किसी भी ग्राहकों को बोतल या गेलन मे पेट्रोल या डीजल ना दे। उपायुक्त द्वारा जारी किए गए फरमान को झरिया पुलिस द्वारा भी सख्ती से लागू करवाया जा रहा है।
पेट्रोल पंपों में पुलिस के द्वारा पोस्टर चिपकाया गया
हर एक पेट्रोल पंपों मे पुलिस के द्वारा पोस्टर चिपका कर नियम को पालन करने की बात कही गई है। हालांकि इन सब के बीच जनता को भी थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बोतल एवं गेलन मे पेट्रोल लेने आए ग्राहकों को मायूस होकर वापास जाना पड़ रहा है। कुछ ग्राहकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा बोतलों में पेट्रोल ना देने पर नाराजगी जाहिर की है। बनियाहिर स्थित कोलफील्ड पेट्रोल पंप पर शालीमार के रहने वाले सरफराज अलाम नामक ग्राहक ने बताया कि फुशबंग्ला समीप उसकी गाड़ी ने तेल छोड़ दिया।
किसी से वाहन प्रबंध कर बोतल जुगाड़ कर तेल लेने आया हु लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा उन्हें पेट्रोल नही दिया जा रहा है। अब मुसीबत यह हो गई है कि आखिर पेट्रोल कैसे लेकर जाऊ क्योकि बिना पेट्रोल गाड़ी भी पेट्रोल पंप तक नही आ सकती। पेट्रोल पंप के मैनेजर मिथलेश कुमार ने बताया कि धनबाद उपायुक्त का एक आदेश आया कि बोतल या डिब्बा में किसी को तेल नही देना हैं। जिसका पालन करना हमारा दायित्व बनता है। ग्राहकों को भी थोड़ी बहुत परेशानिया हो रही है लिकिन जो प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है उसका पालन करना भी जरूरी है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!