Nokia C31 Launched: नोकिआ ने भारत में अपने लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मर्टफोन C31 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट बायर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं.
जिसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च किये बिना कमाल के फीचर्स और स्पेक्स मिल जाए तो आप इस स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं. भारत में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Tecno, Infinix और Samsung जैसे ब्रैंड्स से होने वाला है. अगर आप भी इस फोन को इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक हैं तो चलिए बिना देर किए इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Also read : Elon Musk ने दिया एक और का बड़ा झटकत, Twitter से हट जाएंगे सबके Blue Ticks
Nokia C31 Specifications
Nokia C31 के स्पेक्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.71 इंच का एक बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया गया है. परफॉरमेंस के लिहाज से अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में Nokia ने Unisoc चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन 3GB/4GB रैम ऑप्शन और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता है. Nokia C31 के रियर में 13MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ शूटर मिल जाता है.
वहीं, कंपनी ने इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन की एक खास बात इसकी बैटरी भी है. कंपनी ने इसमें 5,050mAh की बैटरी दी है और यह 10W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.. कंपनी का मानना है कि आप एक बार चार्ज करके इस स्मार्टफोन को 3 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. Nokia का यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है और Android 13 पर अपडेट किया जा सकता है.
Also read : 12GB का रैम और स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट के साथ हुआ Moto X40 स्मार्टफोन लॉन्च
Nokia C31 Price
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह स्मार्टफोन 2 स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आता है. 3 GB रैम और 4GB रैम. 3GB रैम वेरिएंट के लिए आपको 9,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे वहीं कंपनी ने 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी है. आप अगर चाहें तो इसे चारकोल, मिंट और सियान कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री जल्द ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!