
जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर वर्ष की भांति इस बार भी मनाया गया ।आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अमिताभ घोष पूर्व कुलानूशासक कोल्हान विश्वविद्यालय थे। विशिष्ट अतिथि डॉ एसके सिन्हा अध्यक्ष जूलॉजी डिपार्टमेंट कोल्हान विश्वविद्यालय थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी महालिक ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को रिसर्च से जुड़ने के लिए कहा एवं इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन उनकी पूरी मदद करेगा। आज विज्ञान के छात्र छात्राओं ने कई मॉडल बनाएं, मुख्य अतिथि प्रोफेसर बोस ने सभी मॉडल का निरीक्षण किया तत्पश्चात तीन छात्रों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया ।
प्रथम पुरस्कार मोहम्मद आफताब द्वितीय पुरस्कार अब्दुल कादिर एवं मुसवा इसरार तथा तृतीय पुरस्कार जगदीश टू डू को मिला इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को सर सी वी रमन के बारे में विस्तार से तथा उनकी खोज के बारे में भी बताया उन्होंने छात्रों को सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पुष्पा लिंडा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री अरविंद कुमार ने दिया।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!