सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का विधिवत उद्घाटन किया गया. उक्त अभियान के तहत सहिया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर जाकर 1-19 वर्ष तक के बच्चों/किशोरियों को एलबेंडाजोल की खिलाई जायेगी दवा- सिविल सर्जन
ट्रेनिंग स्कूल गम्हरिया से सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, DRCHO डॉ कुलदीप चौधरी, DPM निर्मल दास के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद 1-19 वर्ष के बच्चों/किशोरियों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई गई।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाना है। यह कार्यक्रम 10 मार्च से 17 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों/किशोर/किशोरियों को सहिया एवं शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले भर के 13 लाख। 4,97,754 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है
ऐसे में अभियान के शत-प्रतिशत सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 1-19 वर्ष तक के बच्चे व बच्चियों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 सुरक्षा मानकों को देखते हुए इस बार सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है।
साथ हीं सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाए को निदेशित किया गया है कि सभी बच्चों को कृमिमुक्ति की दवा (अल्बेण्डाजोल) स्वयं खिलाना सुनिश्चित करेंगी, साथ ही आईएफए संपूरण यथा-आईएफए सिरप, आईएफए गुलाबी गोली तथा आईएफए नीली गोली भी वितरित करेंगे।
ज्ञात हो की जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया जँहा 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चो को एलबेन्डा की दवा खिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा MOIC गम्हरिया, मेडिकल ऑफिसर, एवं स्थानीय प्रमुख समेत अन्य उपस्थित थे।
Also Read: पटना की सिविल सर्जन ने लगवाए कोरोना के 5 टीके !
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!