
Moto X40: मोटोरोला के स्मार्टफोन्स अपने स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. इनमें आपको न के बराबर ब्लॉटवेयर देखने को मिलते हैं. बता दें मोटोरोला आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर अपनी फ्लैगशिप सीरीज में एक नये स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन को दिसंबर के महीने में ही लॉन्च कर देगी. इस स्मार्टफोन को कंपनी X40 के नाम से लॉन्च करने वाली है.
इस स्मार्टफोन के खासियत की अगर बात करें तो इसकी वाटरप्रूफ खासियत इसे काफी खास बना देता है. इस स्मार्टफोन को आप बिना किसी परेशानी के 30 मिनट तक पानी के अंदर इस फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन के बारे में बताते हुए लेनोवो के मोबाइल फोन बिजनेस डिपार्टमेंट के जनरल मैनेजर शेन जिन ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग दी गयी है जो इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाता है. IP68 रेटिंग होने की वजह से आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल पानी के अंदर स्विमिंगपूल या कहीं भी बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे.
Also read : WhatsApp लेकर आ रहा ‘Message Yourself’ फीचर, जानें कैसे करें उपयोग?
Moto X40 स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी. यह डिस्प्ले 165Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. वहीं बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल भी कर सकती है. यह एक फ्लैगशिप लेवल का चिपसेट है और सभी तरह के हैवी टास्क आसानी से हैंडल कर सकेगा.
Also read : ड्रोन क्रेज : तेजी से बढ़ रहा ड्रोन्स का मार्केट, इन क्षेत्रों में ज़्यादा हो रहा उपयोग
स्टोरेज की अगर बात करें इसमें 12GB तक रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाएगा. कंपनी इस स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश करेगी. इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में 60MP का कैमरा दिया जाएगा. वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी 4950mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दे सकती है. यह बैटरी 68W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा.
Report- Prem Srivastav

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!