सरयू राय के सोशल मीडिया प्रतिनिधी शेषनाथ पाठक ने प्रेस वक्तव्य जारी कर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भ्रष्टाचार में घिरने के बाद जातिवाद कर समाज की एकता को खंडित करने का आरोप लगाया है. श्री पाठक ने कहा की वर्ष 2009 से 2015 तक मंत्री बन्ना विधायक थे मंत्री बने तब कदमा स्थित मरीन ड्राइव की बस्तीयों के घर तोड़े जा रहे थे तब वे किस कारण और किस बड़े घराने के दबाव में मौनी बाबा बने हुए थे.
कदमा स्थित रामजन्म नगर, प्रतिमा नगर, बागे बस्ती, शास्त्रीनगर में जिनके घर टुट रहे थे उनमें गरीब गुरबे, सभी जाती के लोग थे. तब उनकी संवेदना किसके आगे नतमस्तक हो गई थी. श्री पाठक ने कहा की बन्ना का भ्रष्टाचार में पकड़े जाने और चौतरफा घीर जाने के बाद वे अब जातिवाद का सहारा लेकर बचना चाह रहे हैं.
जबकी भ्रष्ट आचरण को जाती और गरीबी से जोड़कर जाती और गरीबो को अपमानित कर रहे हैं. गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार जिसमे सभी जाती के लोग आते है और कदमा स्थित फूड पलाजा जिसमे अपनी क्षमता के अनुसार परिवार संग जो बड़े-बड़े होटल रेस्टोरेंट मे जाने की जिनकी क्षमता नही वैसे लोग इस फूड पलाजा मे खाने के साथ सुखद क्षण बिताने आते थे उसे भी आपने अपने दबंगई से अपनी अधीन कर लिया.
सोनारी में श्मशान घाट बनाने की हठधर्मिता के पिछे छिपे आपकी कुमन्सा को वहा की सभी जाती की जनता ने आपके इस हठधर्मिता का विरोध किया. मंत्री जी आपके उपर ये कहावत चरितार्थ होती है “जब जैसा तब तैसा नाही तो मर्द कैसा”
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!