
गणेश महोत्सव की धूम, भजन संध्या व जागरण में शामिल हुए काले
जमशेदपुर : गणेश चतुर्थी के दिन प्रतिमा स्थापित कर पूजन पाठ करने के बाद शाम के समय कमेटियों द्वारा आयोजित भजन संध्या एवं जागरण में हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक एवं झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शामिल होकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री काले ने कहा गणों के देवता के कारण इन्हें गणपति एवं विघ्नहर्ता विनायक कहा जाता है। आज इसी तिथि पर सभी देवी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले भगवान गणेश का जन्म हुआ था। भगवान गणपति की विधिवत पूजा करने से सारे दुखों का हरण और जीवन मंगलमय होता है। इस तरह पूजा के आयोजन से लोगों में सद्भावना, भक्ति का बयार बहता है और लोग एकजुट होते हैं। विघ्नहर्ता सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं अपार खुशियां प्रदान करें।
इस पावन मौके पर श्री श्री गजानन समिति टेल्को, ट्रक पार्क गणेश पूजा कमेटी टेल्को, सुपर स्टार बॉयज क्लब सिदगोड़ा, गणेशन बॉयज क्लब सिदगोड़ा सहित अन्य कमेटियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!