पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वो बंगाल के गवर्नर के ट्वीट से परेशान हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने जगदीप धनखड़ को ब्लॉक कर दिया|
इस दौरान ममता बनर्जी ने गर्वनर धनखड़ पर गंभीर आरोप भी लगाए |
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़, चीफ सेक्रेटरी और पुलिस महानिदेशक को धमकी दे रहे हैं. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, मैंने गर्वनर जगदीप धनखड़ के बारे में पीएम को कई पत्र लिखे हैं कि वह नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम पिछले एक साल से पीड़ित हैं. उन्होंने कई फाइलों को मंजूरी नहीं दी है. वह हर फाइल को लंबित रख रहे हैं. वह नीतिगत फैसलों के बारे में कैसे बोल सकते हैं |
पीएम ने गर्वनर को क्यों नहीं हटाया?
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर फोन टैपिंग करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने उन्हें [गवर्नर] क्यों नहीं हटाया? पेगासस गवर्नर हाउस से भाग रहा है. वह फोन टैप कर रहे हैं |
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में दिखी थी तकरार
इससे पहले भी राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच खुलेआम तकरार देखने को मिली थी. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान सीएम ममता ने आयोजन स्थल पर राज्यपाल के उनकी ओर बढ़ने पर उनका अभिवादन किया. ममता, तब तक अपनी कुर्सी से नहीं उठीं, जब तक कि राज्यपाल उनके करीब नहीं आ गए. यह देखा गया कि एक समय मुख्यमंत्री ने अपना चेहरा घुमा लिया, जब धनखड़ उन्हें कुछ कहते नजर आ रहे थे |
राज्यपाल ने दिया था बातचीत का न्योता
सीएम ममता बनर्जी से तल्ख होते रिश्तों के बीच पिछले दिनों राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें बातचीत का न्योता दिया था. इस पर बंगाल सरकार में कृषि मंत्री शोभन देब चट्टोपाध्याय ने कहा था कि उन्होंने ही राज्यपाल से कहा कि आप सीधे मुख्यमंत्री से बात करके सुलह कीजिए |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!