
फेंगशुई के अनुसार, घर में मछली पालना मनुष्य के लिए सौभाग्य की प्राप्ति माना जाता है. जिस घर में मछलियां होती हैं, वहां पर नकारात्मक ऊर्जा ना के बराबर होती है. आप भी घर में फिश एक्वेरियम रखना चाहते हैं तो उससे पहले फेंगशुई के कुछ नियमों को जान लेना बेहद जरूरी है. चाइनीज वास्तु शास्त्र जिसे हम सभी फेंगशुई के नाम से जानते हैं में फिश एक्वेरियम का विशेष महत्व बताया गया है. फेंगशुई के अनुसार, मछली सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने में सक्षम होती है.
मान्यता है कि इसे घर में रखने मात्र से आने वाली विपदा भी टल जाती है. ज्योतिष शास्त्र में भी मछली का विशेष स्थान है. इसे केतु का कारक जीव माना जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे घर में फिश एक्वेरियम रखने का महत्व, उसकी सही दिशा और उसमें कितनी मछलियां पालना शुभ होता है. चाइनीज वास्तु शास्त्र के अनुसार, एक्वेरियम में काली मछली का विशेष महत्व है.
काली मछली को सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है. ये काली मछली घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर सोख लेती है. यह भी मान्यता है कि जब घर के मालिक पर कोई विपत्ति आने वाली होती है तो वो विपदा ये काली मछली अपने ऊपर ले लेती है. यही कारण है कि अक्सर सबसे पहले काली मछली की मौत होती है. एक्वेरियम में किसी मछली की मौत होने के बाद तुरंत उसकी जगह दूसरी मछली रखने की सलाह दी जाती है.
फेंगशुई के अनुसार, यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में किसी भी तरह की समस्या ना हो और आपका जीवन खुशहाल तरीके से बीते तो इसके लिए एक्वेरियम में कम से कम 9 मछलियां रखें. इनमें से 8 मछलियां नारंगी और सुनहरी रंग की हों और एक काले रंग की मछली होना चाहिए.चाइनीज वास्तु शास्त्र के अनुसार, फिश एक्वेरियम को घर की पूर्व, उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. इससे परिवार के सदस्यों में मधुरता आती है.
फिश एक्वेरियम को भूलकर भी किचन या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. इससे धन हानि हो सकती है. जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे, इसके लिए फिश एक्वेरियम को मुख्य द्वार के बाएं तरफ रखना बेहद शुभ माना गया है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!