जमशेदपुर में 15 से 25 तक तक आयोजित किया जा रहा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन तत्पर, टूर्नामेंट के दौरान विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, खिलाड़ियों की सुविधा आदि का रखा जा रहा विशेष ध्यान
अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के सफल मेजबानी व आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है
जमशेदपुर में आयोजित सैफ अंडर 18 (SAFF U-18) महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त विजया जाधव देर शाम जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंची। इस दौरान उन्होंने बारीकियों से सभी तैयारियों की जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के सम्बंधित पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति, खिलाड़ियों के लिए चिकित्सीय सुविधा आदि के बेहतर व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिला उपायुक्त ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के सफल मेजबानी व आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है। जमशेदपुर में प्रतियोगिता का आयोजन 15 मार्च से 25 मार्च तक हो रहा है, इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। कल पहला मुकाबला भारत व नेपाल की टीमों के बीच होगी। इस चैंपियनशिप में तीन देश भारत, नेपाल और बांग्लादेश की टीमें भाग ले रही हैं। राज्य सरकार, राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन और टाटा स्टील के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
जमशेदपुर में आयोजित होने वाले इस महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम में झारखण्ड की 6 खिलाड़ी अमीषा बाखला, अस्तम उरांव, सुनीता मुंडा, अनिता कुमारी, नीतू लिंडा और पूर्णिमा कुमारी शामिल है। जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि निश्चित ही हमारे राज्य की महिला खिलाड़ियों का देश का प्रतिनिधित्व करना गौरव का विषय है।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है आने वाले दिनों में पूर्वी सिंहभूम जिला से भी महिला फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगी, मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट में राज्य स्तर पर वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं । इस मौके पर AIFF एवं टाटा स्टील के प्रतिनिधि, एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!