
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के अधिकारियों ने मंगलवार को साकची बाजार में एकल उपयोग प्लास्टिक की तलाश में छापामारी की. इस छापामारी में किसी भी दुकान में पॉलीथिन नहीं मिली. लेकिन, 10 दुकानों में प्रतिबंधित सामान मिला. इनमें ईयर बड्स के अलावा प्लास्टिक के अन्य छोटे-मोटे सामान्य शामिल हैं. सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि जिन दुकानों में अधिक मात्रा में एकल प्रयोग प्लास्टिक मिला है, उनसे जुर्माना वसूला गया है. बाकी लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है. सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर आइंदा छापामारी में उनके यहां प्रतिबंधित प्लास्टिक मिला तो कार्रवाई की जाएगी.
एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर है पाबंदी
जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि एक जुलाई से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रबंध दी है. इसके अलावा थर्माकोल के सामान को भी बैन किया गया है. उन्होंने बताया कि जेएनएसी की तरफ से इस संबंध में प्रचार प्रसार कर दिया गया है कि कौन सी चीजें प्रतिबंधित हैं. दुकानदारों को चाहिए कि वह प्रतिबंधित सामान ना बेचें और जनता भी इसमें सहयोग करे. ताकि शहर के पर्यावरण को ठीक रखा जा सके.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!