राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत लगभग तय मानी जा रही है. जहां एक तरफ बीजेपी (BJP) और उसके सहयोगी दल द्रोपदी मुर्मू की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ विपक्ष में पड़ी फूट उनके उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) की जीत की संभावना को मुश्किल बना रहे हैं. बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव में दौपदी मुर्मू की जीत को लेकर इस कदर कॉन्फिडेंस में है कि उसने जीत के जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी है.
राष्ट्रपति चुनाव में झामुमो NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगा। झारखण्ड में JMM कांग्रेस के साथ सरकार में है। पूर्व में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के चयन संबंधी बैठक में शामिल हुए थे हेमंत सोरेन।
गौरतलब है कि शिंदे गुट पिछले माह विद्रोह के दौरान यह लगातार मांग कर रहा था कि शिवसेना को कांग्रेस और राकांपा से संबंध खत्म करके अपने स्वाभाविक सहयोगी बीजेपी के साथ फिर से गठजोड़ करना चाहिए. उद्धव ठाकरे ने इससे इनकार कर दिया था और अधिकांश विधायकों के पाला बदलकर शिंदे के पक्ष में जाने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!