झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अब तक झारखंड के धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा जिले में डीवीसी से बिजली खरीद कर आपूर्ति करता था। पर अब ऐसा नहीं होगा। जिलों की इस सूची में तीन जिले डीवीसी कमांड एरिया से बाहर हो चुके हैं। कमांड एरिया से बाहर आने वाले जिलों में धनबाद, रामगढ़ और बोकारो है। अब इन जिलों में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) बिजली आपूर्ति करेगा।
ऐसे जेबीवीएनएल पर बढ़ी निर्भरता
राज्य में सात जिलों में ट्रांसमिशन लाइन की कमी की वजह से सात जिलों में बिजली आपूर्ति डीवीसी के माध्यम से की जाती थी। इस वजह से जहां राज्य सरकार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ता था तो वहीं उपभोक्ताओं को अधिक रुपए चुकाने पड़ते थे। यह समस्या विशेष रूप से धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा जिले में थी। अब चंदनकियारी-गोविंदपुर ट्रांसमिशन लाइन बनकर तैयार होने के साथ ही इसमें विद्युत प्रवाह चालू हो चुका है। इसे बनने में छह साल लग गए। इस ट्रांसमिशन लाइन को गोविंदपुर ग्रिड से जोड़ा गया है।
कम पैसे में खरीद सकेंगे बिजली
चंदनकियारी-गोविंदपुर ट्रांसमिशन लाइन का बन कर शुरू हो जाना धनबाद, रामगढ़ और बोकारो के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब इन जिलों के उपभोक्ताओं को जेबीवीएनएल से करीब 3.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। जब तक ये जिले डीवीसी कमांड क्षेत्र में थे तब उपभोक्ताओं को करीब छह रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलती थी। झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के एमडी केके वर्मा के मुताबिक यह ट्रांसमिशन लाइन पूरी तरह से सुरक्षित है। 132 केवी चंदनकियारी-गोविंदपुर ट्रांसमिशन को निगम ने दो साल में बना कर चार्ज कर दिखाया है।
67.3 किलोमीटर है ट्रांसमिशन लाइन
चंदनकियारी-गोविंदपुर ट्रांसमिशन लाइन की कुल लंबाई 67.3 किलोमीटर है। जिसमें कुल 275 टावर बनाए गए हैं। 5.5 किलोमीटर लाइन और 24 टावर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में हैं। चंदनकियारी-गोविंदपुर ट्रांसमिशन लाइन के रूट की बात करें तो यह झारखंड में बोकारो के दुबेकाटा मोड़, बरमसिया, मोडीडीह, मुक्तापुर, चांदीपुर, कुसुमकियारी, पालकीरी और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के प्रेमसिंहडीह, इचार और झारखंड के धनबाद के सिंदरी, छाताटांड़, गेंदरा, जिएलगोरा, तितुलियाटांड़, सहजोड़ी गांव के पास से गुजरी है।
जल्द ही तीन और ग्रिड सब स्टेशन बनेंगे
अधिकारियों के मुताबिक जेबीवीएनएल डीवीसी पर झारखंड की निर्भरता को पूरी तरह खत्म करने में लगा हुआ है। इस लाइन के साथ ही डीवीसी कमांड एरिया में जल्द ही तीन और ग्रिड सब स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके बाद झारखंड की डीवीसी पर निर्भरता पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। दूसरी ओर 4000 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाले सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट से बिजली संचरण करके उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचाई जा सकेगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!