*माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी का कार्यालय*
रिनपास में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह मनाया गया, इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, रिनपास निदेशक जयंती समेत आला अधिकारियों ने सामूहिक रूप से पौधारोपन कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया.
बता दें कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस “संपूर्ण ब्रहमांड में केवल पृथ्वी हमारा घर है यही हमारा आज है, यही हमारा कल है.” विषय पर परिचर्चा हुई. रिनपास के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विश्व के पर्यावरण के विषय में जब चिंतन करता हूं, तब देखता हूं कि आज भू गर्भ जल बहुत नीचे चला गया है. ग्लेशियर गर्म हो रहा है और जब वक्त ज्यादा खराब हो जाएगा तब कई देश इसमें समा जाएंगे. आज हम सभी लोग अपने आप को मारने का काम कर रहे हैं. हम वैसी 21वीं सदी में नहीं चले जाए जहां मानव जीवन खतरे में पड़ने लगे. ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए दुनिया के लोगों को झारखंड से सीखने की जरूरत है. क्योंकि यह राज्य जल, जंगल और जमीन पर टिका हुआ है.उन्होंने कहा कि झारखंड ने दुनिया को पर्यावरण संरक्षण की सीख दी है.
कार्यक्रम को अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, CIP निदेशक डॉ वासुदेव दास, सैयद एहतेशाम,रिनपास निदेशक डॉ जयति सिमलेय ने भी सम्बोधित किया.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव आशिफ इकराम, CIP निदेशक डॉ वासुदेव दास, RINPAS निदेशक डॉ जयति सिमलये, विशेष अतिथि सैयद एहतेशाम हुसैन काजमी के अलावा बड़ी संख्या में रिनपास के छात्र और कर्मचारी मौजूद रहे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!