
भारत में सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन वंदे भारत के लिए कोच और आरामदेह सीट का निर्माण अब झारखंड में होगा। टाटा स्टील और भारतीय रेलवे के बीच इस कार्य के लिए 145 करोड़ रुपये का करार हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे और टाटा स्टील वंदे भारत एक्सप्रेस से संबंधित कई योजनाओं के लिए साथ आए हैं। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस में फर्स्ट क्लास एसी और थ्री टीयर एसी कोच में लगने वाली सीटों का निर्माण टाटा स्टील करेगा। यही नहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एलएचबी कोच के निर्माण का ठेका भी टाटा स्टील को मिला है। यह झारखंड के लिए बेहद गर्व की बात है।
क्या-क्या सामग्रियां बनाएगा टाटा स्टील
भारतीय रेलवे के साथ हुए करार के तहत टाटा स्टील पैनल, विंडो और रेलवे के अन्य स्ट्रक्चर को तैयार करने का काम करेगा। बताया जाता है कि टाटा स्टील फाइबर इंफॉर्ड पॉलिमर के तहत साइड वॉल और सीलिंग पैनल भी तैयार कर रहा है। भारतीय रेलवे के साथ हुए करार के मुताबिक टाटा स्टील को 1 साल के भीतर उपरोक्त काम पूरा करना है।
मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर में भी मिला काम
करार की महत्ता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबे कॉरिडोर में भी टाटा स्टील को कई प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेना है। बड़ी बात यह है कि टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन से भी रेलवे के लिए उपकरण की सप्लाई की जा रही है। महाराष्ट्र के खपोली में नीदरलैंड की सहायता से ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जो मेट्रो रेल और रेलवे के निर्माण का हिस्सा बनेगा।
बता दें कि टाटा मोटर्स की डिप्टी जीएम अराधना लाहिरी में न्यू मैटेरियल बिजनेस के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। अराधना, टाटा स्टील और भारतीय रेलवे के बीच कारोबारी समन्वय बनाने के उद्देश्य से काम करेंगी।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!