मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज रविवार को उत्तर-पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है | मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है | तेज हवाएं भी चल सकती हैं | राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं लू भी चल सकती है. राज्य में अगले 2-3 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है |
21 मई तक झारखंड में बारिश के आसार
मौसम केंद्र के अनुसार 16 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है | 17 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 18 मई को उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है | 19 मई को उत्तर-पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 20 एवं 21 मई को राज्य में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है |
मौसम विभाग की चेतावनी
झारखंड के उत्तर-पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं आज रविवार को मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है | तेज हवाएं भी चल सकती हैं | राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं लू भी चल सकती है | इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी किया गया है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!