
Anti Naxal Operation In Jharkhand पिछले दो साल में राज्य में जिस तरह झारखंड पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मिलकर नक्सलियों पर बहुत हद तक नकेल कसने में सफलता हासिल की है |
अब निशाने पर कोल्हान जंगली क्षेत्र है जिसमे सुरक्षा बलों की निर्णायक लड़ाई जारी है. सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के आईजी अमित कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य में जो नक्सल रोधी कार्यक्रम चल रहा है उसमें राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के बीच बहुत ही उत्कृष्ट कोटि का समन्वय है उसी की वजह से सुरक्षाबलों को सफलताएं मिल रही हैं |
खूंटी, चाईबासा में कोई नक्सली नहीं
अमित कुमार ने बताया कि सबसे पहले बूढ़ा पहाड़ में हम लोगों ने अभियान भी चलाया और टोटल चार नए कैंप खोलें अब स्थिति यह है कि बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों का सफाया हो चुका है और पूरे बूढ़ा पहाड़ को सीआरपीएफ ने अपने कब्जे में ले लिया है और जो हथियारों का जखीरा उन्होंने जमा किया था धीरे धीरे कर बरामद किए जा रहे हैं और ध्वस्त किए जा रहे हैं. इधर खूंटी चाइबासा और सरायकेला जिले के ट्राई जंक्शन पर चल रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ ने 5 नए कैंप खोलें उस इलाके में अब कोई नक्सली नहीं है |

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!